Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में सात केंद्रों पर नीट की परीक्षा आज, जूता पहनकर आने पर प्रवेश नहीं

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:37 AM (IST)

    Neet exam-2022 दो से 520 तक होगी परीक्षा 11 से 130 तक मिलेगा केंद्रों में प्रवेश। जूता पहनकर आने पर रोक सभी केंद्रों से परीक्षा की होगी लाइव स्ट्रीम‍िंग। केंद्रों पर सुबह से परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है।

    Hero Image
    नीट परीक्षा-2022 के मुजफ्फरपुर में सात परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में सात केंद्रों पर रविवार को नीट-2022 की परीक्षा होगी। नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी की ओर से केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर, डीएवी स्कूल बखरी, डीएवी स्कूल मालीघाट, डीएवी स्कूल खबड़ा, डीएवी स्कूल कांटी, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा और एसआरटी स्कूल रौतिनिया को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं नीट-2022 की परीक्षा में शामिल होंगे। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर मनोज कुमार झा ने बताया कि सभी केंद्रों पर एनटीए की ओर से आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। वहीं केंद्रों से परीक्षा की लाइव स्ट्रीम‍िंग की जाएगी। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के संचालन को लेकर प्रशासन भी इसमें सहयोग करेगी। परीक्षा एक पाली में दोपहर दो से संध्या 5:20 तक होगी। इसके लिए सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। डेढ़ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे चप्पल पहनकर ही आएं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर ही मास्क और कलम दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो खंड में होंगे प्रश्नपत्र, होगी निगेटिव मार्किंग 

    नीट की परीक्षा में दो खंड से प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 720 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र, बाटनी और जूलाजी से सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

    24 व 25 को 10 केंद्रों पर होगी बीसीईसीई की परीक्षा

    मुजफ्फरपुर। जिले में 10 केंद्रों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) का आयोजन होगा। बोर्ड की ओर से शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई है। बताया गया है कि गवर्नमेंट वीमेंस पालीटेक्निक बेला, आरडीएस कालेज, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन गवर्नमेंट गल्र्स हाई स्कूल, मारवाड़ी हाई स्कूल, एमपीएस साइंस कालेज, एलएस कालेज, तिरहुत एकेडमी, जिला स्कूल और रामेश्वर ङ्क्षसह कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां 6,268 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 24 को रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी और बायोलाजी का पेपर होगा। वहीं 25 को एग्रीकल्चर पेपर की परीक्षा ली जाएगी।