Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए के 100 से अधिक तो महागठबंधन के नेताओं ने करीब दो दर्जन सभाएं ही कीं

    By Babul Deep Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sun, 16 Nov 2025 03:15 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले में एनडीए की प्रचंड जीत का मुख्य कारण उनके नेताओं द्वारा की गई सौ से अधिक जनसभाएं और रोड शो रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्रियों ने कई क्षेत्रों में रैलियां कीं। वहीं, महागठबंधन के नेता केवल दो दर्जन सभाएं ही कर पाए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मोतीपुर में जनसभा को संबोधित किया।

    Hero Image

    चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए नेताओं की सक्रियता अधिक दिखी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके नेताओं और मंत्रियों ने सौ से अधिक जनसभा और रोड शो किया। जबकि महागठबंधन मात्र दो दर्जन सभाओं पर ही सिमट कर रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव की घोषणा होने के बाद 15 दिनों तक प्रचार अभियान चलाने का समय मिला था। इसमें दो दिन छठ महापर्व और दो दिन बारिश के कारण बर्बाद हो गए। इसके बावजूद भी एनडीए के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैली, जनसभा और रोड शो कर अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर, कांटी और गायघाट में जनसभा की तो सरैया में रोड शो भी किया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लोजपा (रा) की उम्मीदवार बेबी कुमारी के समर्थन में बोचहां में दो बार पहुंचे। पहली बार जनसभा और दूसरी बार उन्होंने रोड शो किया।

    इसके अलावा जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांटी, गायघाट, औराई, पारू और साहेबगंज में सभाएं की। उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी भी थे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोतीपुर में जनसभा की। यहां से उन्होंने मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण की 14 विधानसभा सीटों को एकसाथ साधा। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री और सांसदों ने सौ से अधिक सभाएं की।

    साहेबगंज में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने रोड शो किया था। जबकि महागठबंधन से एक बार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी में सकरा में तेजस्वी यादव के साथ प्रचार करने पहुंचे थे। इसके बाद तेजस्वी और मुकेश सहनी कुछ सीटों पर साथ पहुंचे फिर तेजस्वी अकेले ही राजद उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं की।