NDA Bihar Bandh: पीएम मोदी के मां के अपमान के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, हाईवे पर आवागमन प्रभावित
NDA Bihar Bandh पीएम मोदी के मां के अपमान को लेकर एनडीए के विभिन्न दलों के आह्वान पर आहूत बंद का मिलाजुला प्रभाव जिले में देखने को मिला। शहर में इसका आंशिक प्रभाव दिखा। मुख्य रूप से हाईवे पर इसका प्रभाव दिखा। लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं। लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौराहों पर नारेबाजी की।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। NDA Bihar Bandh: एनडीए के विभिन्न दलों के आह्वान पर आहूत बंद को लेकर भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता गुरुवार की सुबह से सड़क पर उतर गए।
जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक विभिन्न चौक-चौराहों पर बांस -बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। शहर की तुलना में हाईवे पर इसका प्रभाव अधिक दिखा। लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं। शहर के विभिन्न चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने नारोबाजी की। विरोध में नारे लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।