Bihar Bijli Board NBPDCL: खुशखबरी! बिहार के इस जिले में बनेंगे 7 नए पावर सब-स्टेशन, DM से मांगी गई जमीन
Bihar Bijli Board News नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सात नए पावर सब-स्टेशन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके बनने से लोगों को सही से बिजली मिलेगी। पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 33/11 केवीए पीएसएस का निर्माण किया जाना है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Bijli Board NBPDCL जिले में सात नए विद्युत पावर सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव आया है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सात नए पावर सब-स्टेशन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बनने से लोगों को सही से बिजली मिलेगी। पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 33/11 केवीए पीएसएस का निर्माण किया जाना है। इसके लिए सरकारी जमीन या रैयती जमीन देने का अनुरोध किया है।
एक पीएसएस के निर्माण के लिए 60 मीटर और 40 मीटर जमीन की आवश्यकता
एक पीएसएस के निर्माण के लिए 60 मीटर और 40 मीटर जमीन की आवश्यकता है। इसमें सर्वप्रथम सरकारी जमीन की मांग की गई है। अगर उपयुक्त जगह पर सरकारी जमीन नहीं मिलती है तो प्रखंड अंतर्गत स्वीकृत स्थल के आसपास सरकारी जमीन को भी इसके लिए लिया जा सकता है।
राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा पीएसएस निर्माण के लिए एक एकड़ तक सरकारी गैरमजरूआ आम जमीन के नि:शुल्क स्थायी हस्तानांतरण की शक्ति समाहर्त्ता को प्रयायोजित है।
जमीन उपलब्ध नहीं होने पर बिहार रैयती भूमि लीज नीति 2014 के शर्त पर प्राप्त किया जा सकता है। चिह्नित जमीन का हस्तानांतरण योजना की नोडल एजेंसी आरइसी लिमिटेड से स्वीकृति के बाद ही होगी।
ये भी पढ़ें- Ration Card : बंद होने वाला है इन लोगों का राशन कार्ड! बिना देरी के फटाफट करवा लें ये काम
ये भी पढ़ें- KK Pathak के शिक्षा विभाग का नया कारनामा, कैलेंडर से गायब हो गया 'मंगलवार' का दिन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।