मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह का आतंक: दो युवकों से लूटपाट के बाद बदमाशों ने चलती बस से नीचे फेंका, एक की मौत
नशाखुरानी गिरोह का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी को शिकार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह नशाखुरानी ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: नशाखुरानी गिरोह का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी को शिकार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने दो युवकों को शिकार बनाकर चलती बस से नीचे फेंक दिया। इससे मौके पर एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास की है।
घायल युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायल युवक सीतामढ़ी जिले के रीगा के इमली बाजार निवासी चुनचुन सहनी है। वह अंबाला कैंट से ट्रेन से मुजफ्फरपुर सोमवार को पहुंचा था। दो दिनों से वह यहीं पर रुका था। बुधवार को सीतामढ़ी जाने के लिए वह बैरिया बस स्टैंड से बस से निकला। बताया जा रहा है कि लूटपाट करने के बाद नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने इन्हें बस से नीचे फेंक दिया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं है घायल युवक
लगातार हो रही घटनाएं बनी चुनौती

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।