Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह का आतंक: दो युवकों से लूटपाट के बाद बदमाशों ने चलती बस से नीचे फेंका, एक की मौत

    By Edited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 12:54 AM (IST)

    नशाखुरानी गिरोह का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी को शिकार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह नशाखुरानी ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    अहियापुर में लूटपाट के बाद दो युवकों को बस से फेंका, एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: नशाखुरानी गिरोह का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी को शिकार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने दो युवकों को शिकार बनाकर चलती बस से नीचे फेंक दिया। इससे मौके पर एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायल युवक सीतामढ़ी जिले के रीगा के इमली बाजार निवासी चुनचुन सहनी है। वह अंबाला कैंट से ट्रेन से मुजफ्फरपुर सोमवार को पहुंचा था। दो दिनों से वह यहीं पर रुका था। बुधवार को सीतामढ़ी जाने के लिए वह बैरिया बस स्टैंड से बस से निकला। बताया जा रहा है कि लूटपाट करने के बाद नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने इन्हें बस से नीचे फेंक दिया।

    स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

    सड़क के किनारे दो युवकों को अचेत हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अहियापुर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा। दूसरे युवक की मौत हो गई थी। उसके शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद की जा रही है।

    कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं है घायल युवक

    अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल युवक अभी कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं है। पूरी तरह होश में आने के बाद ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

    लगातार हो रही घटनाएं बनी चुनौती

    नशाखुरानी गिरोह के बदमाश लगातार बाहर से आने वाले मजदूरों को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल में अहियापुर में ही दो महिलाओं और तीन युवकों को निशाना बनाकर लूटपाट की गई थी। इससे पहले कांटी में भी मधुबनी के एक व्यक्ति को नशा खिलाकर उसके साथ लूटपाट कर फेंक दिया गया था।

    इन घटनाओं के बावजूद पुलिस एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाना और अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।