समस्तीपुर में मतदाता सूची से निवर्तमान पंच समेत कई के नाम गायब, लिखित शिकायत
पंचायत चुनाव को लेकर समस्तीपुर में तैयारी अब अंतिम चरण में हैं। वहीं मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब होने के परेशानी बढ़ गई है। बीडीओ धीरज कुमार ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

समस्तीपुर, जासं। मतदाता सूची में नाम नहीं होने से समस्तीपुर में तमाम लोग परेशान हैं। वहीं विभूतिपुर प्रखंड के कापन वार्ड संख्या पांच निवासी ब्रह्मदेव राम का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है। निर्वाचन कार्ड का नंबर भी गलत है। मगर, क्रमांक 324 पर इनकी तस्वीर छपी है। इसको लेकर उन्होंने बीडीओ से एक लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि विगत पंचायत की मतदाता सूची के क्रम संख्या 326 पर उनका नाम दर्ज था। उन्होंने पंच पद से चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए।
यह आरोप लगाया है कि प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार राम और दिलीप रजक थे। मुकेश कुमार राम की मां आंगनबाड़ी सेविका और बीएलओ बताई गई हैं। पीड़ित ब्रह्मदेव राम इस बार भी पंचायत चुनाव में पंच पद पर उम्मीदवारी देना चाहते हैं। उन्होंने जब प्रकाशित मतदाता सूची में खोजबीन की तो उनकी हवाई उड़ गई। मतदाता सूची से इनका नाम गायब है। निर्वाचन कार्ड का नंबर भी गलत अंकित है। जबकि, क्रमांक 324 पर इनकी तस्वीर छपी है। मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ से लिखित शिकायत करते हुए इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है। प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न चौक चौराहों पर वे समाजसेवियों व जानकार लोगों से संबंधित जानकारी शेयर करने में जुटे हैं। ताकि, उन्हें मदद मिल सके। इधर, पूछे जाने पर बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। ई - रोल में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। आवेदक पंचायत चुनाव में संबंधित पद पर अपनी उम्मीदवारी दे सकते हैं।
जिला परिषद चुनाव में पहले क्रमांक वाले को मिलेगी चक्की चिन्ह
विभूतिपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में जिला पार्षद के लिए पूर्व में आवंटित पहले क्रमांक का पतंग चिह्न अबकी बार बदल गया है। अब, पहले क्रमांक पर पतंग की जगह पर चक्की का चिह्न होगा। इसके बाद क्रम संख्या 2 से अंत तक सभी चुनाव चिन्ह पूर्ववत रहेंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक पत्र में अधिसूचना संबंधित प्रतीक चिह्न आवंटन आदेश में संशोधन किया गया है। जिसकी प्रति उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। इसके उपरांत जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया है। जानकारी देते हुए बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के पहले क्रमांक पर चुनाव चिन्ह को बदल दिया गया है। इसकी पुष्टि जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा प्रेस प्रेषित पत्र करती है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।