कार कंटेनर से म्यांमार की सिगरेट खेप मुजफ्फरपुर में जब्त, चालक और उप चालक को भेजा जेल
डीआरआइ की टीम ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच पर पानापुर के समीप पकड़ा। कंटेनर में विदेशी सिगरेट के 5 लाख 99 हजार डिब्बे थे असम से दिल्ली जा रहा था कार कं ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) मुजफ्फरपुर की टीम ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच पर पानापुर के समीप एक कार कंटेनर को पकड़ा। उसकी तलाशी में तीन पुरानी कारों के साथ भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद हुई। कंटेनर के चालक व उपचालक बिहार के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। कार कंटेनर में विदेशी सिगरेट के 5 लाख 99 हजार डिब्बे थे।

डीआरआइ को मिली जानकारी के मुताबिक कार कंटेनर पर कार लादकर चालक दिल्ली से असम गया था। वहां से तीन पुरानी कारें दिल्ली के लिए वापस हुई थीं। इस बीच चालक ने तस्करी की सिगरेट की खेप भी कंटेनर में लोड कर ली। बताया जाता है कि सिगरेट की यह खेप म्यांमार से तस्करी कर असम के खटखटी बॉर्डर के रास्ते भारत में लाई गई थी। इसे लखनऊ ले जाया जा रहा था। लेकिन चौकस राजस्व खुफिया अधिकारियों की टीम ने पानापुर के समीप उसे पकड़ लिया। बता दें कि इसके पहले भी मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने पटना और मुजफ्फरपुर मेंं ट्रेनों में छापेमारी कर विदेशी सिगरेट की खेप पकड़ी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।