Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार कंटेनर से म्यांमार की सिगरेट खेप मुजफ्फरपुर में जब्त, चालक और उप चालक को भेजा जेल

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 07:39 AM (IST)

    डीआरआइ की टीम ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच पर पानापुर के समीप पकड़ा। कंटेनर में विदेशी सिगरेट के 5 लाख 99 हजार डिब्बे थे असम से दिल्ली जा रहा था कार कं ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्व खुफिया अधिकारियों की टीम ने पानापुर के समीप उसे पकड़ लिया। फाटो : जागरण

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) मुजफ्फरपुर की टीम ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच पर पानापुर के समीप एक कार कंटेनर को पकड़ा। उसकी तलाशी में तीन पुरानी कारों के साथ भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद हुई। कंटेनर के चालक व उपचालक बिहार के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। कार कंटेनर में विदेशी सिगरेट के 5 लाख 99 हजार डिब्बे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरआइ को मिली जानकारी के मुताबिक कार कंटेनर पर कार लादकर चालक दिल्ली से असम गया था। वहां से तीन पुरानी कारें दिल्ली के लिए वापस हुई थीं। इस बीच चालक ने तस्करी की सिगरेट की खेप भी कंटेनर में लोड कर ली। बताया जाता है कि सिगरेट की यह खेप म्यांमार से तस्करी कर असम के खटखटी बॉर्डर के रास्ते भारत में लाई गई थी। इसे लखनऊ ले जाया जा रहा था। लेकिन चौकस राजस्व खुफिया अधिकारियों की टीम ने पानापुर के समीप उसे पकड़ लिया। बता दें कि इसके पहले भी मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने पटना और मुजफ्फरपुर मेंं ट्रेनों में छापेमारी कर विदेशी सिगरेट की खेप पकड़ी थी।