Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर की महिला दारोगा ने फोन पर मांगी 20 हजार की घूस, ऑडियो वायरल; सस्पेंड कर जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 12:42 PM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया थाने में तैनात महिला दारोगा संवेदना स्नेही का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में वह पीड़ित से 20 हजार रुपये की घूस मांगती सुनी जा सकती हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद शीर्ष अधिकारियों ने मामले प संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी अभी ऑडियो की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    घूस मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला दारोगा निलंबित। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया पुलिस थाने में पदस्थापित एक महिला दारोगा का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। आरोपी महिला दारोगा संवेदना स्नेही पीड़ित से फोन पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगती सुनी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने महिला दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने घूसखोर महिला दारोगा के निलंबन की पुष्टि की है।

    वायरल ऑडियो की जांच में जुटी पुलिस

    अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिला पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। आरोपित महिला दारोगा संवेदना स्नेही को निलंबित कर वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है।

    वायरल ऑडियो की बातचीत

    वायरल ऑडियो महिला दारोगा कह रही है कि सोच-समझकर बता देना। मुखिया ने सुबह कॉल किया था। तब व्यक्ति कहता है कि क्या बताऊं मैडम, मेरी भी स्थिति सही नहीं है। उस समय 20 हजार लग गया था। तब दारोगा कहती है कि हमको दिए क्या। व्यक्ति कहता है आपको ही देने को दिए थे, लेकिन वो बीच में खा गया।

    इसके बाद दारोगा ने कहा, आओ और चुपचाप काम कराओ। किसी अफसर का नाम लेकर दारोगा ने कहा, कल रात से पांच बार काल कर वह दबाव देने को बोल रहा था। देखना वह 20 हजार देगा। व्यक्ति ने कहा कि 10 हजार देते हैं और 10 हजार अभी नहीं है। किसी से वह भी मांगना होगा। इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे से लटकी महिला; ये थी वजह

    किराये का कमरा देखने घर में घुसे अपराधियों की हैवानियत, इंजीनियर की पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या

    Bihar Crime News: घर में घुसकर 12 वीं कक्षा की छात्रा को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से रेता गला