Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur weather: कल भी अच्छी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:58 PM (IST)

    Muzaffarpur weather मुजफ्फरपुर में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के कई जिलों में मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। किसानों को धान की रोपाई जल्द पूरा करने और फसलों की निगरानी करने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur weather Today: कुछ दिनों से जारी लगातार उमसभरी गर्मी से राहत की उम्मीद है। अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के कई जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। साथ ही कई स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 व न्यूनतम 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। औसतन आठ से 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया चलने का अनुमान है।

    वरीय मौसम विज्ञानी डा.ए.सत्तार ने बताया मौसम में बदलाव होगा। उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश का अनुमान है। उधर, शनिवार की दोपहर तक उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। अचानक दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाए और बारिश हुई।

    इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी कई सुझाव जारी किए।

    बताया गया है कि पूर्वानुमान अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान धान की रोपाई यथाशीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें। जिनके पास बिचड़ा उपलब्ध हो वे 10 अगस्त तक ही धन की रोपाई करें। खरीफ मक्का की फसल में कीट-व्याधियों एवं फफूंदी धब्बों की निगरानी करते रहें। हल्दी, अदरक, ओल व विगत माह बोई गई बरसाती सब्जियों में आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाई करें। इन फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें।