Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur weather: शहर के कई इलाकों में जलजमाव, मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश का जारी किया अलर्ट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:47 PM (IST)

    Muzaffarpur weather Today मुजफ्फरपुर में शनिवार दोपहर की बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया। वार्ड 32 33 और 34 में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति गंभीर बनी रही। नगर निगम द्वारा पानी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी जलजमाव की समस्या है।

    Hero Image
    बारिश के कारण धर्मशाला चौक पर हुए जलजमाव  के बीच से गुजरते  लोग।   जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur weather: सावन में पहली बार सोमवार को बादल जमकर बरसा। दोपहर से पहले गर्मी और उमस से आम जन का बुरा हाल था, लेकिन अचानक दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाए और जोरदार बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। आसमान से मोटी- मोटी बूंदें गिरने के कारण कुछ ही मिनटों में सड़कें और गलियां लबालब हो गई। कुछ देर बाद ही पानी सड़कों से निकल गया। शुक्रवार की देर रात भी जोरदार वर्षा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार जिले में मध्यम स्तर की बारिश होगी। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में 103.8 मिमी वर्षा हुई है। वहीं पांच किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चली है।

    बारिश के बाद धर्मशाला चौक पर हुए जलजमाव से आवागमन में हुई परेशानी।  जागरण       

    शहर के कई इलाकों में सड़क पर जलजमाव

    शनिवार को दोपहर हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में सड़क पर भारी जलजमाव हो गया। यह हाल तब है जब इस साल सावन में बारिश नहीं के बराबर हुई।स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक, बनारस बैंक चौक, आमगोला, रामबाग रोड, चक्कर मैदान रोड में देर तक पानी लगा रहा।

    बारिश के कारण शहर के तीन वार्डों, वार्ड 32, 33 एवं 34 में जल जमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण पहले से ही गंदे पानी का तालाब बने तीनों वार्ड के एक दर्जन मोहल्ले में बारिश के पानी में डूब गए। कटहीपुल कल्वर्ट से तेजी से पानी नहीं निकलने के कारण स्टेशन रोड एवं धर्मशाला चौक पर बारिश का पानी तेजी से नहीं निकल पा रहा है।

    इसलिए सड़क के कुछ हिस्से अभी पानी में डूबे हुए हैं। हालांकि बारिश के समय जवाहर लाल रोड, अंडीगोला, पक्की सराय रोड, तिलक मैदान रोड में भी पानी जमा हो गया था, लेकिन घंटे भर में जमा पानी निकल गया। नगर निगम के सफाई प्रभारी कौशल किशोर ने कहा कि बारिश के बाद जहां से पानी नहीं निकला उसे भी देश शाम निकाल दिया गया है। धर्मशाला चौक के पास मोतीझील में जल जमाव की समस्या बनी हुई है लेकिन पंपिंग सेट लगाकर उसे निकालने का काम किया जा रहा है।