Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर : राखी बांधने भाई के पास जा रही थी... ट्रेन में चढ़ने के दौरान पर्स से मोबाइल और पैसे गायब

    Bihar News राखी पर्व पर भाई के पास जा रही एक महिला के पर्स से बदमाशों ने ट्रेन में चढ़ने के दौरान मोबाइल व पैसे चोरी कर लिए। बदमाशों ने पर्स की चेन खोलकर घटना को अंजाम दिया। चोरी होने के बाद महिला रोते-रोते जीआरपी थाने में पहुंची लेकिन वहां ओडी में तैनात अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। उसके बाद थानाध्यक्ष ने महिला से मामले की जानकारी ली।

    By Gopal TiwariEdited By: Aysha SheikhUpdated: Thu, 31 Aug 2023 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    राखी बांधने भाई के पास जा रही थी... ट्रेन में चढ़ने के दौरान पर्स से मोबाइल और पैसे हुए चोरी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन किसी न किसी महिला यात्री को बदमाश शिकार बना रहे हैं। उनका पर्स या मोबाइल आदि चोरी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छह दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। महिला हेल्प लाइन के साथ आरपीएफ की 'मेरी सहेली' भी महिलाओं की सुरक्षा में है, फिर भी महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है।

    राखी पर्व पर भाई के पास जा रही एक महिला यात्री के पर्स से बदमाशों ने ट्रेन में चढ़ने के दौरान मोबाइल व पैसे चोरी कर लिए। बदमाशों ने पर्स की चेन खोलकर घटना को अंजाम दिया।

    भाई को राखी बांधने जा रही

    मोबाइल व पैसों की चोरी होने के बाद महिला रोते-रोते जीआरपी थाने में पहुंची, लेकिन वहां ओडी में तैनात अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। उसके बाद थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने महिला से मामले की जानकारी ली।

    महिला कल्याणी कुमारी मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव की निवासी है। वह पूर्वी चंपारण के मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग में काम करती है। राखी बांधने के लिए भाई के पास समस्तीपुर के सोमनाहा गांव जा रही थी।

    मोबाइल और तीन हजार रुपये गायब

    महिला खुदीराम बोस पूसा स्टेशन जाने के लिए मौर्य एक्सप्रेस पकड़ने आई थी। स्लीपर कोच में भीड़ होने की वजह से अन्य कोच में चढ़ गई। सीट पर बैठ बैग आगे की तरफ किया तो चेन खुली देख महिला के होश उड़ गए। बैग से मोबाइल और तीन हजार रुपये गायब थे।

    इसके बाद महिला ट्रेन खुलने से पहले उतर गई। जीआरपी में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। महिला इस घटना से दुखी होने के कारण राखी बांधने भाई के पास भी नहीं गई।

    बता दें कि हाल के दिनों में ट्रेनों में सफर कर रही कई महिलाओं के पर्स से चोरी हो रहीं हैं। यात्री चोरी की रिपोर्ट कर रहे हैं। उनकी एफआइआर जीरो करके संबंधित जीआरपी थाने को भेज दी जा रही है, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से महिलाएं दहशत में हैं।