हत्या, लूट और रंगदारी समेत दर्जनों केस में शामिल वांछित अपराधी विपिन सिंह गिरफ्तार, एक अन्य भी पकड़ाया
विशेष पुलिस टीम ने अहियापुर के बैरिया इलाके से वॉन्टेड शातिर विपिन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रेगुलर पिस्टल 7.65 बोर की पांच गोलियां ब्रांडेड कंपनी के तीन स्मार्ट फोन और एक कार जब्त की गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: विशेष पुलिस टीम ने अहियापुर के बैरिया इलाके से वॉन्टेड शातिर विपिन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रेगुलर पिस्टल, 7.65 बोर की पांच गोलियां, ब्रांडेड कंपनी के तीन स्मार्ट फोन और एक कार जब्त की गई है। नगर डीएसपी राघव दयाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि विपिन सिंह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के रसलपुर इलाके का रहने वाला है। विगत कई वर्षों से वह कांटी के दामोदरपुर इलाके में रह रहा था। विपिन गुरुवार को बैरिया इलाके में जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी में भी शामिल रहा है। वह गोलू दुबे के साथ मिलकर बैरिया इलाके में उत्पात मचा रहा था। साथ ही इन दिनों जमीन पर कब्जे का भी खेल कर रहा था।
पुलिस को देखकर भागा, कार का एक्सीडेंट हुआ तो धराया
गोलीबारी की घटना प्रकाश में आने के बाद गोलू समेत उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच वह पुलिस से बचने के लिए कार से भाग रहा था, जिसमें शुक्रवार की रात बैरिया शनि मंदिर के समीप उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार पर सवार उसके साथ एक और युवक था, जो घायल है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी गतिविधि की जांच चल रही है।
इसके अलावा कार पर सवार एक अन्य भाग निकला। हादसे की सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने बैरिया गोलीबारी मामले के नामजद आरोपित अहियापुर चतुरी पुनास के विजेंद्र कुमार उर्फ गोली शर्मा को गिरफ्तार किया। आर्म्स जब्ती मामले में विपिन के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विपिन को रिमांड पर लेने की तैयारी
पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जल्द ही बैरिया गोलीबारी मामले में विपिन को रिमांड पर लिया जाएगा। नगर डीएसपी ने कहा कि विपिन सिंह आपराधिक गिरोह चलाता है। विपिन सिंह 2003 से अपराध की दुनिया में है। जमीन कब्जा करने से लेकर रंगदारी, अपहरण, हत्या, लूट समेत कई संगीन घटनाओं को अंजाम देता है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण समेत कई संगीन मामले पहले से दर्ज है।
इसके लिए समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों से संपर्क स्थापित कर रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि पूर्व के लंबित मामलों में भी रिमांड पर लेकर नकेल कसने की कवायद की जाएगी। छापेमारी टीम में नगर डीएसपी के साथ अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।