Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में कागजी ट्रांसफर स्टेशन, सड़कों पर कचरे का साम्राज्य

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 02:06 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में ट्रांसफर स्टेशन केवल कागज पर है, जबकि कचरा सड़कों पर फैला हुआ है। नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में गंदगी का अंबार लगा है। सफाई व्यव ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर निगम आटो टिपर व ठेला की मदद से शहर के गली-मोहल्लों के कचरे को उठाकर पहले मुख्य सड़क पर डंप करता है। उसके बाद बड़े वाहनों की मदद से इसे उठाकर डंपिंग साइट रौतनिया भेजता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार एक ही कचरा को दो बार उठाना पड़ता है। वहीं जब तक मुख्य सड़क पर जमा कचरा नहीं उठता वहां से गुजरने वालों व आसपास के दुकानदारों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ता है।

    विदित हो कि 27 नवंबर को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी योजनाओं की समीक्षा बैठक में शहर में तीन स्थानों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन लगाने का निर्णय लिया गया था।

    कहा गया था कि सभी वार्डों के गली-मोहल्लों से निकलने वाले कचरे को सीधे ट्रांसफर स्टेशन पर जमा किया जाएगा। वहां से बड़े वाहनों की मदद इसको निष्पादन के लिए मुख्य डंपिंग स्थल ले जाया जाएगा। यह भी कहा गया था कि स्मार्ट सिटी की सिटीज-2 योजना के तहत तीन स्थानों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

    इसके बाद शहर के सभी चौक-चौराहों व सड़कों के किनारे से कचरा डंपिंग स्थल हट जाएगा। इसके लिए वार्ड 45, 41 व 12 में स्थान चिह्नित किया गया था। वार्ड 45 में पालीकल के पास निगम की जमीन, 41 व 12 में बिहार सरकार की भूमि पर इसे लगाया जाएगा।

    बैठक के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दो स्थानों, वार्ड 41 व 12 में बिहार सरकार की भूमि के हस्तांतरण के लिए सीओ मुसहरी को पत्र लिखा था। एक साल बाद भी बैठक में लिए गए निर्णय का अमल नहीं हुआ।

    बताते चलें कि केंद्र सरकार ने बिहार के एकमात्र शहर मुजफ्फरपुर का चयन सिटीज-2 योजना के लिए किया था। इसके तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तार व सुदृढ़ीकरण आदि कार्य किए जाने हैं।

    मिठनपुरा निवासी मनीष मोहन ने कहा यह योजना अब तक कागज पर है और सड़क पर कचरा डंपिंग से इसकी छवि खराब हो रही है। वहीं जवाहर लाल रोड निवासी अलका वर्मा ने कहा जवाहर लाल रोड से अंडी गोला में जाने वाली सड़क पर दर्जनभर मोहल्लों का कचरा जमा होता है। जब तक वहां से कचरा नहीं हटता आसपास के लोगों को परेशानी होती है। निगम समस्या से निजात दिलाने की बात तो कहता है, लेकिन करता नहीं है।

    सिटीज-2 योजना को कार्यरूप दिया जा रहा है। योजना के तहत शहर को कचरा मुक्त करने के सभी उपायों को जमीन पर उतारने की तैयारी चल रही है। कचरा ट्रांसफर स्टेशन समेत अन्य सभी कार्यों को जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा। -विक्रम विरकर, नगर आयुक्त