Muzaffarpur News: मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक 22 फरवरी तक यातायात रहेगा बंद, सामने आई ये बड़ी वजह
मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम का कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से कई मार्गों में यातायात प्रतिबंधित किया गया है। शहर के मेंहदी हसन चौक से किला चौक तक 8 फरवरी से 22 फरवरी तक यातायात बंद रहेगा। इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के विकास का कार्य चल रहा है। कार्यकारी एजेंसी के अनुरोध पर मेहंदी हसन चौक से किला चैाक (ब्रह्मपुरा) तक यातायात को 22 फरवरी तक के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
नगर आयुक्त ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 310 के तहत यातायात प्रतिबंधित करने के लिए उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था करे। कार्य को निर्धारित तिथि से प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।
वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की सलाह
- नगर आयुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए इस अवधि में वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
- लक्ष्मी चौक से होते हुए संगम चौक और वहां से करबला होते हुए कंपनीबाग रोड तक जा सकते हैं।
- उसी तरह से महेश बाबू चौक होते हुए मेहंदी हसन चौक ब्रह्मपुरा की ओर जाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
पताही : सड़क किनारे सज रहीं दुकानों से आवागमन में परेशानी
प्रखंड मुख्यालय पताही की सड़कों के किनारे लगे अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। पताही थाना के पास भी ऐसी ही स्थिति है।
सड़क के किनारे सजी दुकानें।
सड़क किनारे सज रहीं दुकानों के कारण सड़कें संकीर्ण होती जा रही हैं। इससे वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। सड़क के किनारे फल, सब्जी सहित अन्य सामान बेचे जा रहे हैं।
खासकर समस्या तब और जटिल हो जाती है जब दोनों तरफ से एक साथ कई बड़े वाहन गुजरते हैं। दुकानदारों एवं वाहन चालकों समेत पैदल चलने वाले राहगीरों में आए दिन तू-तू,मैं-मैं होती है।
इसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इन रास्तों से होकर प्रतिदिन अंचल व प्रखंड के अधिकारी भी कार्यालय आते-जाते हैं।
कई बार वे जाम में भी फंसते हैं, बावजूद इसके अतिक्रमण हटाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा जाम की समस्या को देखते हुए सड़क की मापी कराने का प्रयास किया गया था।
अब तक न तो मापी पूरी हुई और न ही सड़क किनारे से अतिक्रमण ही हटा। थाना गेट एवं ब्लॉक रोड में जाम की समस्या सर्वाधिक रहती है। इसके कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।
वहीं, व्यवसायी श्याम सुंदर मंडल, राहुल कुमार महतो, शिवपूजन दास, राकेश कुमार आदि ने कहा कि छोटा बाजार होने से हमलोग साग-सब्जी व अन्य सामग्री बेच कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बाजार में कोई खाली जगह नहीं होने के कारण सड़क किनारे दुकान लगाने की मजबूरी है।
अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है। पताही बाजार की सड़कों पर से बहुत जल्द अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब सड़क से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
नाजनी अकरम, अंचलाधिकारी
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।