मुजफ्फरपुर यातायात थाने का होगा अपना भवन, कल आएंगे ट्रैफिक आइजी
पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिले में ट्रैफिक थाने का विस्तार हो चुका है मगर अपना भवन नहीं होने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए भवन बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। अब इसके सकार होने की उम्मीद की जा रही है।
मुजफ्फरपुर, जासं। यातायात थाने का अपना आलीशान भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से जगह का चयन कर लिया गया है। बताया गया कि सिकंदरपुर मन के समीप सरकारी जगह को चिह्नित किया गया है। पुलिस बिल्डिंग विभाग की तरफ से भवन बनाने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। यातायात थानाध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि थाने के भवन को लेकर पहले प्रस्ताव भेजा गया था। इसी पर वरीय अधिकारी के तरफ से अनुशंसा कर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है। इसलिए संभावना है कि जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरी ओर शहर में यातायात जाम की गंभीर समस्या बनती जा रही है। इसको लेकर ट्रैफिक आइजी एमआर नायक मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। दोपहर तीन बजे में वे यहां पहुंचेंगे। इसके बाद कई इलाकों में घूमकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेंगे। फिर एसएसपी, यातायात डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ ट्रैफिक को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। आइजी की बैठक के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द ही और बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है। कहा गया कि बैठक के बाद यातायात थाने में जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिले में ट्रैफिक थाने का विस्तार हो चुका है, मगर अपना भवन नहीं होने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए भवन बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। बताते चलें कि प्रदेश में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने और रोड सेफ्टी के मानकों की मानीटङ्क्षरग में सुधार के लिए ही ट्रैफिक आइजी का पद सृजन किया गया है। नायक प्रदेश के पहले ट्रैफिक आइजी है। बताते चलें कि शहर से लेकर हाईवे पर औसतन हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से आमलोगों को जूझना पड़ता है। लिहाजा ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक थाने में थानाध्यक्ष के साथ डीएसपी का पद सृजन किया गया था। इसके बाद यहां पर ट्रैफिक डीएसपी की तैनाती की गई थी।
90 जवानों के भरोसे ट्रैफिक की जिम्मेवारी, बावजूद हर दिन जाम : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्राय: आलाधिकारियों की तरफ से बैठक की जाती है। बावजूद ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल रहा है। वनवे सिस्टम, नो इंट्री व अवैध पार्किंग पर पुलिस की तरफ से सख्ती नहीं बरती जा रही है। इसके कारण हर दिन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। रविवार को भी जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।