Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur : ट्रैक्टर हादसे ने छीनी जिंदगी, चालक की रिहाई पर उबल पड़ा पीड़ित परिवार

    By sanjiv kumarEdited By: Dharmendra Singh
    Updated: Thu, 04 Dec 2025 04:39 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पानापुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर हादसे में विनोद कुमार पासवान की मौत हो गई। परिजनों ने थाने पर हंगामा करते हुए ट्रैक्टर चालक को रिहा कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़़क शव रखकर हंगामा करते स्वजन व स्थानीय लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकाही मधुबन इलाके में दो दिन पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से गोविंद फुलकाहां निवासी विनोद कुमार पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार का कहना है कि हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ था और समय पर कड़ी कार्रवाई होती तो शायद हालात कुछ और होते।

    थाना पर हंगामा और आरोप

    विनोद कुमार पासवान की मौत से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह पानापुर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

    स्वजनों का आरोप था कि हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को क्यों छोड़ दिया और अब तक उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि चालक के खिलाफ समय पर कदम उठाया जाता तो न्याय का भरोसा बना रहता।

    प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास

    हंगामे की सूचना मिलते ही थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।पुलिस के समझाने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने की कवायद जारी रही। हालांकि, परिजन अभी भी कार्रवाई को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे और न्याय की मांग पर अड़े रहे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।