Muzaffarpur: भगवानपुर में समोसा खा रहे युवक को गोली मारकर भागे बदमाश, इलाज जारी; पिस्टल के तीन खोखे जब्त
Sanjiv Kr SinhaPublish Date: Wed, 01 Feb 2023 11:39 PM (IST)Updated Date: Wed, 01 Feb 2023 11:39 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता: सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड इलाके में बुधवार शाम एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली कमर के पास लगी है। घायल की पहचान रामाशंकर कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मोतिहारी का रहने वाला है।
रामाशंकर यादव नगर में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी ससुराल भी इसी इलाके में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल के तीन खोखे जब्त किए है। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक को कमर के पास गोली लगी है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल घटना कारण स्पष्ट नहीं है। बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
बताते हैं कि दोस्तों के साथ रेवा रोड इलाके की एक दुकान पर रामाशंकर समोसा खा रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश आया और उन्हें गोली मार दी। इस दौरान उसने कई राउंड फायरिंग की। वारदात को अंजाम देकर बदमाश पैदल ही भाग निकले। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि बाइक सवार तीन युवक आपस में विवाद कर रहे थे। इसी क्रम में हुई गोलीबारी में युवक को गोली लगी। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar: सीतामढ़ी में रेलकर्मी के घर में 13 डकैतों ने की लूटपाट, आठ लाख के जेवर और 50 हजार नकदी लूट कर भागे
Edited By: Prateek Jain