Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur: ऑटो का बढ़ा भाड़ा लेकर निकलें, किचकिच से मारपीट तक की आ रही नौबत

    By Ajit kumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 08:32 AM (IST)

    सभी रूटों पर 20 से 30 फीसद की हुई वृद्धि। अधिकतर चालकों के पास रेट चार्ट नहीं यात्रियों से मनमाना वसूली भाड़ा को लेकर शुरू हो गई बकझक। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर तू-तू मैं-मैं की स्थिति बन रही।

    Hero Image
    डीजल की कीमत बढऩे के कारण 20 से 30 फीसद किराया बढ़ाया गया है। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जासं। ऑटो का भाड़ा एक मार्च से बढ़ गया है। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने सोमवार को विभिन्न रूटों का किराया चार्ट जारी कर दिया। संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू एवं महासचिव मो. इलियास इलू ने कहा कि डीजल की कीमत बढऩे के कारण 20 से 30 फीसद किराया बढ़ाया गया है। इधर, भाड़ा बढऩे के साथ ही यात्रियों एवं ऑटो चालकों के बीच तकरार शुरू हो गई है। अधिकतर चालकों के पास रेट चार्ट नहीं था। इसको लेकर ऑटो चालकों ने मनमाना भाड़ा लिया। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट संख्या एक का भाड़ा

    बैरिया से लक्ष्मी चौक 7 रुपये, ब्रहमपुरा थाना 10, मेहंदी हसन चौक 12, महेश बाबू चौक 15, जूरनछपरा, सरकारी बस पड़ाव, कचहरी, कंपनीबाग 15, रेलवे स्टेशन 18 रुपये।

    - रेलवे स्टेशन या कंपनीबाग से महेशबाबू चौक 6, मेहंदी हसन चौक 10, ब्रहमपुरा थाना 10, लक्ष्मी चौक 12 रुपये।

    कंपनीबाग से बैरिया 15, रेलवे स्टेशन से बैरिया 18 रुपये।

    - भगवानपुर से रेलवे स्टेशन, गोबरसही 15 रुपये।

    बैरिया से कांटी 20, पहाड़पुर 10 रुपये।

    - जेल चौक से पक्की सराय 5, बनारस बैंक चौक 10 रुपये।

    जीरो माइल से मीनापुर 30, बोचहां 20, गायघाट 40, सरफुद्दीनपुर 30, रेलवे स्टेशन व सरकारी बस पड़ाव 20 रुपये।

    भगवानपुर से कच्ची पक्की 15, सुजावलपुर 40, ताजपुर 60, सोनबरसा 35, संजय सिनेमा 10, चांदनी चौक 10, बैरिया 12, पुलिस लाइन चौक 15, जीरो माइल 20, मेडिकल 30 रुपये।

    - जीरोमाइल से पक्कीसराय, जेल चौक 25, लीलावती अस्पताल 8, पुलिस लाइन 10 रुपये।

    - जेल चौक से टावर, कंपनीबाग 15, जुरन छपरा, सरकारी बस पड़ाव 20 रुपये

    -रेलवे स्टेशन से जेल चौक 20, पक्कीसराय से रेलवे स्टेशन 15, जेल चौक से बैरिया 30, बैरिया से पक्कीसराय 25, बनारस बैंक चौक 22, मोतीपुर 30, संजय सिनेमा पुल से रेपुरा, रुपौली 15, पानापुर 20, हरचंदा, रक्शा 25, बड़का गांव ढ़ाला 30, खैरा 35, जगरीया, मंगुरहीया 50 रुपये।

    -बड़का गांव से इमलीचट्टी 40, ब्रहमपुरा से बसतपुर, गोपालपुर 40, महरथा बथनाहा, सादिकपुर 40, देवरिया 70, भगवानपुर से सरैया 30 रुपये।

    -कच्चीपक्की से अघोरिया बाजार 10, रेलवे स्टेशन 20, जेलचौक से गोबरसही, भगवानपुर 30, पक्कीसराय से भगवानपुर 25, जीरोमाइल से बैरिया 12, चांदनी चौक, संजय सिनेमा पुल 15, भगवानपुर 20, गोबरसही 25, खबरा 30, रामदयालु 35, कच्ची पक्की 40, सदर हॉस्पिटल गेट 20 रुपये।

    रूट संख्या -2 का भाड़ा

    जेल चौक से अमर सिनेमा, हाथी चौक 10, पानी टंकी 15, जुब्बा सहनी पार्क 15, एमडीडीएम कॉलेज 15, मिठनपुरा 15, सादपुरा 20, अघोरिया बाजार 20, कलमबाग चौक 25, एलएल कॉलेज, छाता चौक 25, बटलर, चक्कर चौक 25, माड़ीपुर 25, गोबरसही, भगवानपुर 30 रुपये।

    - भगवानुपुर से रेवा रोड 10, छाता चौक, कलमबाग चौक 15, अघोरिया बाजार 20, सादपुरा, मिठनपुरा 20, एमडीडीएम 25, पक्की सराय, जेल चौक 30, हाथी चौक 20, रामबाग 20 रुपये।

    - माड़ीपुर से छाता चौक, स्पीकर चौक 10, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक 15, मिठनपुरा 15, एमडीडीएम 20, पानीटंकी, हाथी चौक, रामबाग 20, पक्कीसराय 25 रुपये।

    - जेल चौक से बनारस बैंक चौक 10, कंपनीबाग, कचहरी 15, जूरन छपरा 20, बहमपुरा 25, बैरिया 30 रुपये।

    -अघोरिया बाजार से कच्ची पक्की 10, रामदयालु 10 रुपये।

    - जेल चौक से बीएमपी-छह 10, कंहौली मोड़ 10, रोहुआ चौक 10, मुशहरी 15, नरौली, नवादा, मनिका, सलहा 20, द्वारिकानगर, सलहा, गांधी चौक 20, मोहम्मदपुर, गांधी चौक 25, पिलखी 30 रुपये।

    - मिठनपुरा से बेला आश्रम 10, इमलीचौक 10, श्याम नंदन सहाय कॉलेज व मजार 15, पासी चौक 20, प्रहलादपुर 30 रुपये।

    - सरैयागंज टावर से बनारस बैंक चौक 10, पक्की सराय 10, जेल चौक 15 रुपये।

    जेल चौक से सरकारी बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन 20, जीरो माइल 25 रुपये।

    पक्की सराय से जीरो माइल 25 रुपये।

    रूट संख्या- 3 का भाड़ा

    जीरो माइल से अखाड़ाघाट 10, टावर, सिकंदरपुर 10, कंपनीबाग, कचहरी, जूरन छपरा 15, सरकारी बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल 20, पक्की सराय, जेल चौक 25, मुस्तफापुर 20, राघोपुर, जानकी स्थान, मुस्तफापुर 30, मिठनसराय 20, जमालाबाद 30, मझौलिया 30, बरहंडा 35, मदारीपुर 25, राजोपुर 55, डेरा चौक 50, सिवाईपट्टी 50, नरवारा 50, तरियानी 60, मेडिकल 10, झपहां 15, नेऊरा 20, खेमाईपट्टी, गंज बाजार 30, मीनापुर 30, बनघारा 40, छपरा 20, मोहम्मदपुर मकसुदपुर 15, सैदपुर 50, तेतरिया 70, नुनीमन 50, तुर्की बाजार, शनिचरा स्थान 40, बलुआ 50, नंदना, गोरीगामा, टेंगराहा 40, बखरी 10, बोचहां 20, मझौली 25, कनहारा 30, एतवारपुर, सरफुद्दीनपुर 35, मैठी, बरुआ 40, बरबौनी, जारंग, गायघाट 45, उनसर धरवारा 30, देवगन चमकी 35, भुसाई बाजार 30, घोचा तुकी 35, भुताने 40, बेरई 50, खानपुर 45, हथौड़ी 50, रामनगर 30, भुसरा 40, दरगाह चौक कटरा 55, मनकी 35, सोहजन 50, अम्मा 50, प्रयागबारी 45, खनुआ कोआई 30, धरमपुर 15, बालाकोठी 50, तरियानी 50, शिवहर 70, गायघाट 40 रुपये।

    - सिकंदरपुर से बोचहां 25 रुपये।

    - सरफुद्दीनपुर से पिलखी 30, बंदरा 40, बड़का गांव 20, बरबारी 15, बरियारपुर 25, सिमरा 20, हरीपुर 25, अरीडीह 15 रुपये।

    रूट संख्या चार का भाड़ा

    भगवानपुर से खबड़ा मंदिर 10, रामदयालु 15, कच्ची पक्की 15, दिघरा 25, मदरसा चौक 25, काजी इंडा 25, मनियारी 25, मारकन 30, सीहो 30, रुपनपट्टी 35, मुशहरी 40, सबहा 40, सुजावलपुर 40, सरमसपुर 40, भगराहा 50, पिपरी 50, चिकनौटा 50, बंगरा 60, ताजपुर 60, मुरादपुर 30, कुलेशरा 30, हुस्सेपुर 30, सोनबरसा 35, मरीचा 40, करौना 50, कटहरा 50, महुआ 60, बाघी 45 रुपये।

    कच्ची पक्की से माधोपुर 10, चकभिक्की 15, पुरुषोत्तमपुर उवि 15, जमहरुआ, मुरौल, मिलीट्री चौक 20, रमचंद्रा, केरमा 25, झिकटी माई स्थान 30, रामपुर 40, पदमौल 50 रुपये।

    केरमा से रेलवे जंक्शन 40, कच्ची पक्की 25 रुपये।

    - कच्ची पक्की से दिघरा, भिखनपुर व मदरसा 10, काजीइंडा 15, मनियारी 15, मुरादपुर, कुलेशरा 20, सोनबरसा 25, मरीचा 30 रुपये।

    - भगवनपुर से पताही हवाई अडडा 10, पकरी जमरुआ 15, मड़वन 20, करजा 25, पोखरैरा 30, नया रोड 30, सरैया 35, बखरा 40, अम्बारा 50 रुपये।

    - सबहा से ढोली स्टेशन 10, जहांगीरपुर 20 रुपये।

    - ढोली से जहांगीरपुर 10 रुपये।

    - मडवन से कांटी 25 रुपये।

    - मारकन से लक्ष्मी चौक 20, दरधा 20 रुपये।

    सीहो से दरधा 20 रुपये।

    - रेलवे स्टेशन से तुकी 30 रुपये।

    - भगवानपुर से तुर्की 30, बलिया 40, गोरौल 45 रुपये।