Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के तैराकों ने पहली बार किया प्रतिभा का प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 02:24 AM (IST)

    पहली बार जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सौ से अधिक तैराकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने प्रतिभा का प्रदर्शन कर आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम देने का एहसास दिलाया।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के तैराकों ने पहली बार किया प्रतिभा का प्रदर्शन

    मुजफ्फरपुर। पहली बार जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सौ से अधिक तैराकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने प्रतिभा का प्रदर्शन कर आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम देने का एहसास दिलाया। न्यू एरिया सिकंदरपुर स्थित स्वीमिग पूल में प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा में विजेता बने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। संघ के सचिव कुंदन राज ने कहा कि आने वाले समय में जिले में तैराकी का भविष्य उज्ज्वल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार रहा परिणाम :

    फ्री स्टाइल : 6-10 वर्ष बालिका 25 मीटर रेस में शांभवीश्री ने प्रथम एवं धरती ने द्वितीय, 9-12 वर्ष बालिका 25 मीटर में नव्या जाजोदिया ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय एवं शताक्षी ने तृतीय, 12-14 वर्ष बालिका 25 मीटर में राजश्री मोदी ने प्रथम, अरुणी कश्यप ने द्वितीय एवं श्वेता गांधी ने तृतीय, 12-14 वर्ष बालिका 50 मीटर में अरुणी कश्यप ने प्रथम, अदिति कुमारी ने द्वितीय एवं राजश्री मोदी ने तृतीय, 15-17 वर्ष बालिका 25 मीटर में अपर्या भूषण ने प्रथम, अर्पणा भूषण ने द्वितीय एवं श्रेया व ममता ने तृतीय तथा 17 से अधिक आयु वर्ग बालिका 25 मीट रेस में खुशबु टेकरीवाल ने प्रथम, हिमांगनी ने द्वितीय एवं कृति जोशी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

    बैक स्ट्रोक स्पर्धा : अंडर 14 बालिका वर्ग में नव्या जसोटिया ने प्रथम एवं राजश्री मोदी ने द्वितीय, ओवर 17 वर्ष 25 मीटर रेस में कृति जोशी ने प्रथम, खुशबू टेकरीवाल ने द्वितीय एवं शिवानी टेकरीवल ने तृतीय स्थान हासिल किया। ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा : सीनियर बालिका वर्ग में हिमांगी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय एवं खुशबू टेकरीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 25 मीटर किक बोर्ड स्पर्धा : अंडर 8 बालिका में मान्या ने प्रथम, आद्रिका प्रकाश ने द्वितीय एवं वर्षा राज ने तृतीय, अंडर 11 बालिका में शताक्षी ने प्रथम, अनन्या कुमारी ने द्वितीय एवं अस्मिता आर्य ने तृतीय, अंडर 14 बालिका में अनन्या सिंह ने प्रथम, श्रेया ने द्वितीय एवं अनन्या ने तृतीय तथा अंडर 17 में अपूर्वा ने प्रथम, निधि कुमारी ने द्वितीय एवं ममता ने तृतीय स्थान हासिल किया।

    बटरफ्लाई स्पर्धा : अंडर 17 बालक वर्ग में हर्षव‌र्द्धन जोशी ने प्रथम, सार्थक पालीवाल ने द्वितीय एवं ध्रुव ने तृतीय, सीनियर बालक वर्ग में रितिक ने प्रथम, सागर ने द्वितीय एवं हृदय ने तृतीय स्थान हासिल किया।

    comedy show banner
    comedy show banner