Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर : गायघाट विधायक निरंजन राय के सवालों का जवाब देने में छूटे पसीने, दो प्रभारी तलब

    By Ajit kumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 09:22 AM (IST)

    गायघाट के केवटसा घौसौत व सकरी मन की स्वास्थ्य सुविधा पर विधायक निरंजन राय ने विधानसभा में किए सवाल। प्रभारी सिविल सर्जन ने गायघाट और बंदरा पीएचसी प्रभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    समय पर जवाब नहीं मिलने से वरीय अधिकारी का कोपभाजन बनना पड़ा।

    मुजफ्फरपुर, जासंं। गायघाट के केवटसा, घौसौत व सकरी मन में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था पर विधायक निरंजन राय ने विधानसभा में सवाल उठाए। उनके तारांकित प्रश्नों का जवाब देने में विभाग में खलबली मची रही। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.हरेंद्र आलोक ने एक मार्च को गायघाट व बंदरा प्रभारी से विधानसभा में आए सवालों का जवाब उपलब्ध कराने को कहा। दो मार्च को सुबह 11 से लगातार दोपहर दो बजे तक प्रभारी सिविल सर्जन, सीएस कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सीएस प्रसाद, प्रधान लिपिक गुणानंद चौधरी व डाटा सहायक लगातार प्रभारी से संपर्क करते रहे। उधर से जो जवाब आया वह आधा-अधूरा था। इधर प्रभारी सिविल सर्जन के मोबाइल पर पटना से लगातार फोन आने लगे। अंत में किसी तरह मोबाइल पर जवाब जुटाकर प्रधान लिपिक ने पटना भेजा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Darbhanga: यह नाज‍िर तो बड़ा ढीठ न‍िकला! दफ्तर में बैठकर खुलेआम र‍िश्‍वत में म‍िले नोट ग‍िन रहा

    इसके बाद प्रभारी सिविल सर्जन ने गायघाट और बंदरा पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक से जवाब तलब करते हुए सदेह हाजिर होकर जवाब देने को कहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि विधानसभा के सवालों को प्राथमिकता में रखकर जवाब देना है। समय पर जवाब नहीं मिलने से वरीय अधिकारी का कोपभाजन बनना पड़ा। उन्होंने कहा कि दोनों प्रभारी व प्रबंधक की कार्यशैली से लगा कि वे मुख्यालय से बाहर रहते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो एक मार्च के पत्र का जवाब दो मार्च की सुबह तक अवश्य आ जाता।

    यह भी पढ़ें: यह मुजफ्फरपुर है, यहां पुल‍िस-शराब माफ‍िया की म‍िलीभगत है और यहां 'मौत' की PAWRI HO RAHI HAI

    सीएस कार्यालय की ओर से सकरी मन स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी दी गई कि वहां पदस्थापित डॉ.जमील अहमद आयुष चिकित्सक हैं। वह सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आरबीटीएस में और शनिवार, मंगलवार व गुरुवार को सकरी मन में मरीजों को देखते हैं। वहां पर एक चिकित्सक ने 15 सितंबर 2020 को सुबह में योगदान दिया और शाम में मगध मेडिकल कॉलेज गया में पढ़ाई के नाम पर अवकाश लेकर चले गए। आयुष चिकित्सक को भी मुख्यालय स्तर से ही आरबीटीएस में उनका डिप्यूटेशन किया गया है, लेकिन वहां तीन दिन आउटडोर सेवा चल रही है।  

    यह भी पढ़ें: Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से गुजरने वालीं 32 ट्रेनें रद, यात्रा आरंभ करने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें

    यह भी पढ़ें: East Champaran: त‍िजोरी खाेलोगे या खोपड़ी खोलूं! मैनेजर ने बदमाशों को चाबी दी और हो गई 11 लाख की लूट