Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड को जाम से राहत की पहल, लगाए गए फोल्डेबल बैरिकेड

    By Babul Deep Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sun, 21 Dec 2025 07:56 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड पर जाम से निजात दिलाने के लिए तीन जगहों पर फोल्डर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त पहल से यह ...और पढ़ें

    Hero Image

    जंक्शन के सामने सड़क पार करने वाले वाहनों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Traffic Jam Muzaffarpur: शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने एक और अहम कदम उठाया है।

    शनिवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड पर तीन स्थानों पर फोल्डेबल बैरिकेडिंग लगाई गई, जिससे जंक्शन के सामने सड़क पार करने वाले वाहनों पर रोक लगाई जा सके।

    इससे पहले सदर अस्पताल मोड़ पर की गई बैरिकेडिंग के बाद वहां जाम की स्थिति में काफी सुधार देखा गया था। उसी तर्ज पर स्टेशन रोड पर यह प्रयोग किया गया।

    जहां जंक्शन के सामने अवैध कट के कारण ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहन आर-पार करते थे और पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी।

    फोल्डेबल बैरिकेड की खासियत

    प्रशासन द्वारा लगाए गए फोल्डेबल बैरिकेड में नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इसे आवश्यकता अनुसार कहीं भी आसानी से लगाया या हटाया जा सकता है।

    यह कई हिस्सों में मुड़कर छोटा हो जाता है, जिससे परिवहन और संचालन आसान है। शहर में पहली बार इस तरह की बैरिकेडिंग का प्रयोग किया गया है।

     पुलिस की तैनाती, नियम तोड़ने पर चेतावनी

    बैरिकेडिंग के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। कुछ बाइक सवारों ने जबरन बैरिकेड पार करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद वाहन चालकों को आगे से घूमकर जंक्शन परिसर में प्रवेश करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आगे से घूमकर मिलेगा जंक्शन में प्रवेश

    नई व्यवस्था के तहत ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को स्टेशन रोड पर सीधे आर-पार जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी वाहनों को निर्धारित मार्ग से घूमकर ही जंक्शन परिसर में प्रवेश करना होगा। प्रशासन का मानना है कि इससे स्टेशन रोड पर लगने वाले भीषण जाम से स्थायी राहत मिलेगी।