Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: नीलामवाद में लक्ष्य 23 अरब 93 लाख का, वसूली मात्र 26 करोड़ की; DC ने जताई नाराजगी

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:26 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में नीलामवाद वसूली की धीमी गति पर प्रमंडलीय आयुक्त ने चिंता जताई है। प्रमंडल के जिलों में करीब 23 अरब 93 करोड़ रुपये की वसूली लंबित है जबकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीलामवाद में लक्ष्य 23 अरब 93 लाख का, वसूली मात्र 26 करोड़ की; DC ने जताई नाराजगी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नीलामवाद में वसूली की प्रगति बहुत धीमी है। प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में करीब 23 अरब 93 करोड़ रुपये से अधिक का वसूली किया जाना है, लेकिन अब तक मात्र 28 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम (Divisional Commissioner) ने नीलामवाद के लंबित मामलों की समीक्षा प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी के साथ की।

    उन्होंने धीमी प्रगति पर चिंता जताई। आयुक्त ने इसमें तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर जूनियर पदाधिकारी बेहतर कार्य कर सकते हैं तो उन्हें भी नीलामपत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदान की जाए।

    पदाधिकारियों की संख्या अधिक होने पर लंबित वादों का निष्पादन तेजी से होगा। इसके अलावा, उन्होंने प्रमंडल के सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना करने का निर्देश दिया।

    इसमें पदाधिकारियों की भी तैनाती करने की बात कही और अब साप्ताहिक नहीं, बल्कि प्रतिदिन सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों से निष्पादन का अपडेट लेने को कहा। इस कार्य में जिस पदाधिकारी के स्तर से लापरवाही बरती जाएगी, उनपर कार्रवाई करने की बात कही।

    बताया गया कि प्रमंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले में एक लाख 61 हजार से अधिक वाद लंबित है।

    इसमें सबसे अधिक पांच सौ करोड़ रुपये की वसूली मुजफ्फरपुर में लंबित है, जबकि शिवहर में सबसे कम 62 करोड़ 88 लाख वसूली किया जाना है। वसूली के मामले में वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर की प्रगति बहुत कम है। जबकि 11 करोड़ रुपये से अधिक वसूली करने के साथ मुजफ्फरपुर अव्वल है।

    नीलामपत्र वादों का लोक अदालत में भी हो रहा निष्पादन:

    डीएम सुब्रत कुमार सेन की ओर से बैठक में बताया गया कि जिले में अब 97 नीलामपत्र पदाधिकारी है। इससे संबंधित वादों का लोक अदालत में भी निष्पादन किया जा रहा है।

    इस माह में अच्छी उपलब्धि हासिल होने की बात कही गई। आयुक्त ने नव चयनित पदाधिकारियों को बीपार्ड से प्रशिक्षण दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

    इन जिलों में इतने लंबित वाद और वसूली की स्थिति:

    जिला निर्धारित लक्ष्य (राशि करोड़ में) वसूली लंबित वादों की संख्या
    मुजफ्फरपुर 500.85 11.64 37223
    सीतामढ़ी 312.93 1.18 11580
    वैशाली 329.04 1.49 21704
    पूर्वी चंपारण 751.99 8.7491 58607
    पश्चिम चंपारण 435.53 5.3250 29934
    शिवहर 62.88 0.48 2326
    कुल 2393.225 28.8641 161374