Muzaffarpur Shravani Mela: दूसरी सोमवारी के लिए सख्त होगी विधि व्यवस्था, 80 जगहों पर बनाए जाएंगे ड्राप गेट व बैरिकेडिंग
बिना अनुमति किसी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ-साथ भीड़ की निगरानी के लिए 13 जगहों पर वाच टावर बनाए गए हैं। 13 स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। वाच टावर से भीड़ की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सीसी कैमरा का कंट्रोल रूम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाया गया है। यहां से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Shravani Mela: सावन की दूसरी सोमवारी पर विधि व्यवस्था और सख्त होगी। प्रथम सोमवारी पर कांवरियों की कम भीड़ होने पर काफी छूट दी गई है, लेकिन दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की अत्यधिक भीड़ उमरेगी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने करीब 80 जगहों पर ड्राप गेट और बैरिकेडिंग बनाया है। इन सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
बिना अनुमति के किसी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भीड़ की निगरानी करने को लेकर 13 जगहों पर वाच टावर बनाया गया है और 13 स्थलों पर सीसी कैमरा लगाया गया है। वाच टावर से भीड़ की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
इससे भीड़ को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। सीसी कैमरा का कंट्रोल रूम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाया गया है। यहां से लगातार निगरानी की जाएगी। जहां पर अत्यधिक भीड़ और अफरातफरी की स्थिति की संभावना उत्पन्न होगी तो तुरंत मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर इसपर नियंत्रण किया जा सकेगा।
शहर के सभी इंट्री प्वाइंट को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। ताकि रविवार को कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकें। प्रथम सोमवारी को बाइक सवार कांवरियों को मंदिर के आसपास तक जाने की छूट दी गई थी, लेकिन इस बार सभी की बाइक आरडीएस कालेज में पार्किंग करवाया जाएगा। कच्ची पक्की, रामदयालु, मझौलिया मोड़, खबड़ा मोड़, गोबरसही मोड़ और अहियापुर व मिठनपुरा की ओर से सभी इंट्री प्वाइंट को बंद कर दिया जाएगा।
कांवरियों की भीड़ अत्यधिक होने पर अक्सर गली-मोहल्ले से मंदिर तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है। इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए कांवरियां पथ में स्थित गली-मोहल्ले के इंट्री और एग्जिट प्वाइंट को बंद करने का आदेश दिया गया है। ताकि कांवरियाें को बैरिकेडिंग से होकर ही आगे बढ़ाया जा सके।
इन जगहों पर बना वाच टावर :
- बाबा गरीबनाथ मंदिर के सामने निकास क्षेत्र में।
- छाता बाजार चौक
- छोटी कल्याणी चौक
- प्रभात सिनेमा चौक
- हरिसभा चौक
- पानी टंकी चौक
- हाथी चौक
- मक्खन साह चौक
- पुरानी बाजार चौक
- अघोरिया बाजार चौक
- बजरंगबली चौक, पोद्दार स्मृति भवन के पास
- रामदयालु नगर समपार फाटक के समीप
- जिला स्कूल के पास।
इन जगहों पर लगाया गया सीसी कैमरा :
- रामदयालु नगर समपार फाटक के पास
- रामदयालु सिंह कालेज प्रवेश द्वार
- आरडीएस कालेज मैदान के दोनों ओर
- अघोरिया बाजार चौक
- छोटी कल्याणी चौक
- जिला स्कूल के प्रवेश द्वार
- जिला स्कूल मैदान के दोनों ओर
- पुरानी बाजार से साहू पोखर जाने वाले मोड़ के पास
- साहू पोखर के पास
- मक्खन साह चौक
- सोनरपट्टी में
- सोनरपट्टी हनुमान मंदिर के समीप
- गरबनाथ स्थान मंदिर के पास
- डीएन हाईस्कूल के प्रवेश द्वार एवं मैदान
- गांधी चौक पर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।