Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर की लीची ने रचा इतिहास, अब UAE के लोग चखेंगे इस फल की मिठास

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:38 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर से शाही लीची की पहली खेप यूएई को भेजी गई जिससे किसानों को बेहतर आय की उम्मीद है। नियंत्रित तापमान वाले वाहन से लीची लखनऊ हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। एपीडा और बिहार सरकार के प्रयासों से यह संभव हुआ जो किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर से यूएई के रवाना हुई लीची की खेप

    जागरण संवादाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से शाही लीची की खेप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए भेजी गई है। मंगलवार को इसे नियंत्रित तापमान वाली शीत वाहन (कोल्ड चेन ट्रक) के माध्यम से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। पहली बार भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त शाही लीची खेप भेजे जाने पर किसानों को बेहतर आमदनी की उम्मीद जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद

    उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने कहा कि लीची उत्पादक किसान के लिए यह एक नई पहल है। इससे आने वाले दिनों में किसानों को काफी फायदा होगा।

    लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि शीत वाहन से पांच मीट्रिक टन लीची लखनऊ हवाई अड्डे के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। इस पहल की अगुवाई कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), वाराणसी कर रहा है।

    19-20 मई को बनी लीची निर्यात पर सहमति

    बताया कि पिछले 19-20 मई को पटना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खरीदार-विक्रेता सम्मेलन के दौरान एपीडा, बिहार सरकार, लीची उत्पादक संघ और एक प्रमुख व्यापारी समूह के बीच लीची निर्यात पर सहमति बनी थी। बताया कि पहली बार है जब शाही लीची को नियंत्रित तापमान में सुरक्षित ढंग से पैक कर विदेश भेजी जा रही है।

    किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में बड़ा अवसर

    यह प्रयास न केवल मुजफ्फरपुर के लीची उत्पादकों के लिए एक नई उम्मीद है, बल्कि इससे क्षेत्रीय किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में भी बड़ा अवसर मिलेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त ने की।

    वाहन को रवाना करते समय राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा.बिकास दास जिला बागवानी पदाधिकारी डा.तारिक असलम, लीची उत्पादक किसान कृष्ण गोपाल सहित अन्य शामिल हुए।