Bihar Sex Racket: वाशिंग मशीन और अलमारी से निकली थीं लड़कियां, पहले भी दिलीप के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी
Muzaffarpur Sex Racket मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट मामले में हम पार्टी के निष्कासित नेता दिलीप कुशवाहा का नाम सामने आया है। एक दशक पहले भी वह लड़कियों को बंधक बनाकर रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। उसने लड़कियों को फ्रिज और वाशिंग मशीन में छिपा रखा था। जेल से छूटने के बाद वह फिर से इसी धंधे में शामिल हो गया और राजनीतिक संरक्षण लेने लगा।

संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur crime news: संदिग्ध गतविधियों में निष्कासित हम पार्टी के नेता दिलीप कुशवाहा का नाम सेक्स रैकेट के धंधे में कोई नया नहीं है। इसके पूर्व भी उसकी करतूतें उजागर हो चुकी है।
करीब एक दशक पूर्व तत्कालीन एसएसपी जितेंद्र राणा ने नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा इलाके में छापेमारी कर दिलीप के ठिकाने से एक मकान में बंधक बनीं आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को मुक्त कराया था।
छापेमारी के दौरान दिलीप पुलिस से बचने के लिए लड़कियों को फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी व कार्टन के अंदर छिपा दिया था।
छापेमारी के बाद पुलिस खाली हाथ लौटने लगी। इसी वक्त एक कार्टन में पुलिस का पैर सटने पर उसमें से चिल्लाने की आवाज आई। इसके बाद घर में कैद लड़कियों को फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी व कार्टन से मुक्त कराया गया था।
ठिकाने से नशीली दवाएं, सीडी समेत कई सामान जब्त किए गए थे। पूछताछ में लड़कियों ने पुलिस को बताया कि दिलीप कुशवाहा बड़े-बड़े सपने दिखाकर इस धंधे में फंसाकर रखा था।
मामले में दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन सजा काटकर निकलने के बाद फिर से वह इसी धंधे में शामिल हो गया था। पुलिस से बचने के लिए वह राजनीति दल से जुड़ गया था। हम पार्टी का मुशहरी प्रखंड का युवा अध्यक्ष बन गया।
इसकी आड़ में वह सफेदपोशों से लेकर विभिन्न होटलों में लड़कियों की सप्लाई करने लगा। पुलिस का कहना है कि दिलीप व अन्य आरोपितों के पूर्व का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
लंबित केसों में उसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ताजा मामले में शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।