Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: मुजफ्फरपुर से चेरलापल्ली तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    रेल मंत्री द्वारा घोषित मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन अब चेरलापल्ली तक चलेगी। पहले इसे 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाने की योजना थी लेकिन विस्तार के कारण इसे रोक दिया गया। अब 20-30 सितंबर को प्रधानमंत्री के पटना कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाने की संभावना है। ट्रेन का रखरखाव मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो करेगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर से चेरलापल्ली तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रेलमंत्री के पूर्व घोषित मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन अब हैदराबाद के और 110 किलोमीटर आगे चेरलापल्ली स्टेशन तक जाएगी। इसकी तैयारी वहां तक चलाने की है। इसका रैक भी एक महीना पहले से यहां रखा है।

    उम्मीद थी कि 15 सितंबर को पूर्णिया-फारबीसगंज में होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत, अमृत भारत के साथ मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, लेकिन इस ट्रेन का विस्तार चेरलापल्ली तक किए जाने के कारण इसका परिचालन अभी रोका गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभवत: 20-30 सितंबर को प्रधानमंत्री के पटना में होने वाले दूसरे कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

    बता दें कि मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन की घोषणा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने की थी। यह भी कयास लगाया गया कि मधुबनी में कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन के चलाने की घोषणा करेंगे, लेकिन उस समय नहीं किया गया।

    फिर हुआ कि एक सितंबर को चलाई जाएगी। लेकिन नहीं चली, तो फिर पूर्णिया के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने की चर्चा चली। लेकिन वह भी सही बात नहीं हो सकी।

    अब इस ट्रेन का विस्तार हैदराबाद से चेरलापल्ली तक कर दिया गया है। इस ट्रेन का रखरखाव एवं मेंटेनेंस मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो द्वारा किया जा रहा है।