Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffapur News: डयूटी से गायब 22 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों पर गिरी गाज, प्रिंसिपल ने वेतन रोका

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:09 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में ड्यूटी से गायब 22 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा ने स्पष्टीकरण का जवाब न देने वालों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। सितंबर में ड्यूटी से गायब रहने के कारण मरीजों को परेशानी हुई थी। प्राचार्य ने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संतोषजनक जवाब न मिलने पर संविदा रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।

    Hero Image

    डयूटी से गायब 22 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों पर गिरी गाज

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के सेंट्रल इमरजेंसी में ड्यूटी से गायब 22 जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के वेतन पर प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा ने रोक लगा दी है। साथ ही कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने वालों पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। मरीजों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोस्टर ड्यूटी के मुताबिक ड्यूटी करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि सितंबर में 22 जूनियर रेजिडेंट ड्यूटी से गायब मिले। इसको लेकर सेंट्रल इमरजेंसी में मरीजों को इलाज कराने में परेशानी हुई। साथ ही अस्पताल के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई थी। इसको लेकर प्राचार्य सह अधीक्षक ने ड्यूटी में कोताही के आरोप में गायब जूनियर रेजिडेंट से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा था।

    लंबे समय बाद भी आधे से अधिक चिकित्सकों ने जवाब नहीं दिया। प्राचार्य ने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उनका वेतन बंद करते हुए संविदा रद करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किया जाएगा। यह लापरवाही अनुशासनहीनता दर्शाती है।

    जानकारी अनुसार, मरीजों की अधिक भीड़ को देखते हुए सितंबर में सेंट्रल इमरजेंसी में जूनियर चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक लगाई गई थी।

    इसमें 17 सितंबर को डॉ.साहफ मंजर व डॉ. आशीष शाही, 18 को डॉ. ज्योति कुमारी व डॉ. साहफ मंजर, 19 को डॉ. प्रिया राज झा, डॉ. राणा नाज व डॉ. वैभव कुमार, 20 को डॉ. नुरसुल होदा व डॉ. अभिषेक राज द्विवेदी, 21 को डॉ. नीतू कमारी, डॉ. मनीष कुमार व डॉ. अंकित कुमार, 22 को डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. ओमप्रकाश कुमार व डॉ. विश्वजीत गुप्ता, 23 को डॉ. मोनालिसा, डॉ. मिसा चौधरी व डॉ. शर्कु हयात, 24 को डॉ. सुप्रिया कुमारी व डॉ. शेखर सुमन और 25 सितंबर को डॉ. कृति कंचन व डॉ. हरिशंकर कुमार ड्यूटी से गायब मिले थे।