Muzaffarpur Saint Francis Assisi Church Christmas 2020: आज होगी मिस्सा पूजा, घरों में ही मनाई जाएगी क्रिसमस
Muzaffarpur Saint Francis Assisi Church Christmas 2020 शाम छह से रात आठ बजे तक होगी मिस्सा पूजा। 25 दिसंबर को आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे चर्च। 24 दिसंबर की रात से ही जिंगल बेल की आवाज गूंजेगी। सांता क्लॉज की खुशियों का सबको इंतजार है।
मुजफ्फरपुर, जासं । Muzaffarpur Saint Francis Assisi Church Christmas 2020:प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने को लेकर ईसाई समुदाय उत्साहित है। घरों को बिजली की लाइटों से सजाया जा रहा है। क्रिसमस के लिए केक बनाए जा रहे हैं। वहीं चर्च में इस बार क्रिसमस सादगी से मनाया जाएगा। आमलोगों का चर्च में प्रवेश नहीं होगा। लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च में हर वर्ष 24 दिसंबर को देर रात होने वाली मिस्सा पूजा संध्या छह बजे ही शुरू हो जाएगी। यह आठ बजे तक चलेगी। इसके बाद समुदाय के लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देकर घर लौट जाएंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चर्च में हर वर्ष की तरह भव्य आयोजन नहीं होगा। वहीं 25 दिसंबर को भी चर्च में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। गौशाला रोड स्थित जैक्शन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च व चक्कर चौक स्थित चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में भी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
फादर की अपील, चर्च में नहीं लगाएं भीड़
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सभी चर्च में सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सभी चर्च के फादर ने भी लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील की है। संत फ्रांसिस असीसी चर्च के फादर विनसेट, गौशाला रोड स्थित जैक्शन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च के फादर रेव्ह जगदीश मसीह व चक्कर चौक स्थित चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के फादर आचार्य वीरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और घरों में ही क्रिसमस की खुशियां मनाएं।
सांता क्लॉज आएगा, खुशियां लाएगा
क्रिसमस को लेकर हर कोई उत्साहित है। सांता क्लॉज आएगा, खुशियां लाएगा के गीत गाए जा रहे हैं। 24 दिसंबर की रात से ही जिंगल बेल की आवाज गूंजेगी। सांता क्लॉज की खुशियों का सबको इंतजार है। वहीं क्रिसमस को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है। केक, मिठाइयां, टॉफी आदि के साथ गिफ्ट आइटम की खरीदारी हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।