Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में बढ़ेंगी ये सुविधाएं, 37 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:58 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 37 करोड़ की लागत से 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है। इसके बनने से अस्पताल में 300 बेड की सुविधा होगी। इस पांच मंजिला यूनिट में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी, जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर और विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। कोविड के दौरान हुई परेशानी को देखते हुए आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जाएंगे।

    Hero Image

    क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कार्य शुरू

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इसके निर्माण पर 37 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके पूरा हो जाने पर सदर अस्पताल की क्षमता बढ़कर 300 बेड की हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और छठ पर्व के बाद इसमें तेजी लाई जाएगी। यह यूनिट पांच मंजिला भवन के रूप में तैयार होगी, जिसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बताया कि अस्पताल परिसर में पहले से एक बेड माडल अस्पताल और 100 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल की योजना पर भी काम चल रहा है।

    सामान्य अस्पताल से अलग होगा यह ब्लॉक

    अधीक्षक ने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लाक सामान्य अस्पतालों से भिन्न होगा। इसमें सभी 100 बेड आक्सीजन सपोर्टेड होंगे। साथ ही वेंटिलेटर, बीपी मानिटर, पल्स मानिटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की तैनाती रहेगी।

    उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान क्रिटिकल केयर की कमी से कई मरीजों को कठिनाई हुई थी। अब इस ब्लाक के शुरू होने के बाद ऐसी स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा। इसमें आइसीयू, आइसोलेशन वार्ड, सर्जिकल यूनिट, लेबर विभाग, डिलीवरी व रिकवरी रूम तथा नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अलग विभाग रहेगा।

    यहां गैस पाइपलाइन सिस्टम, आक्सीजन और इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों को आवश्यकतानुसार दूसरे वार्ड में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया जा सकेगा। बताया कि निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है और इसके पूरा होने पर मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा वाले उपचार का लाभ मिलेगा।