Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा हाईवे से कनेक्ट होगा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH, यहां बनेगी 17 KM लंबी रिंग रोड, ट्रैफिक सर्वे शुरू

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 09:52 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर को जाम से निजात दिलाने के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण शुरू हो गया है। एनएचएआई ने ट्रैफिक सर्वे शुरू कर दिया है जिससे वाहनों की संख्या का आकलन किया जा सके। मधौल से बखरी तक बनने वाली यह सड़क दरभंगा हाईवे को जोड़ेगी। मुख्यमंत्री जल्द ही इसका शिलान्यास कर सकते हैं जिससे शहर में यातायात सुगम होगा।

    Hero Image
    मधौल से बखरी तक 17 किमी लंबे रिंग रोड निर्माण को लेकर ट्रैफिक सर्वे शुरू

    बाबुल दीप, मुजफ्फरपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने और कई एनएच को जोड़ने के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएचएआई ने निर्माण को लेकर ट्रैफिक सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसी आधार पर आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी। शीघ्र इसका टेंडर भी जारी किए जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एनएचएआई ट्रैफिक सर्वे से यह आकलन कर रहा है कि प्रतिदिन इस मार्ग से कितने बड़े और छोटे वाहन गुजरेंगे। इसके लिए वर्तमान में मुजफ्फरपुर-पटना और मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर प्रतिदिन कितने वाहनों का आवागमन होता है और वे किस ओर जाते हैं। इसका आंकड़ा तैयार किया जा रहा है।

    इसी अनुसार रिंग रोड पर भविष्य में हर दिन कितने वाहनों का परिचालन होगा, इसका आकलन किया जाएगा।

    एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया कि ट्रैफिक सर्वे से किसी क्षेत्र में यातायात की स्थिति का अध्ययन किया जाता है, जिसमें वाहनों की संख्या, उनकी गति, और यात्रा के समय जैसे पहलुओं को मापा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात की समस्याओं को समझना और इसका निदान करना होता है। इसमें सुरक्षित यातायात भी शामिल है।

    विदित हो कि मुख्यमंत्री ने जनवरी में जिले की प्रगति यात्रा के दौरान रिंग रोड का अवलोकन किया था। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। इसके निर्माण पर करीब 17 सौ करोड़ रुपये खर्च किया जाना है।

    मधौल से शुरू होकर बखरी रोड में मिलेगी:

    यह रिंग रोड मधौल से शुरू होगी ओर दिघरा-मुशहरी होते हुए बखरी में मिलेगा। इससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच की सीधी कनेक्टिविटी दरभंगा हाईवे से होगी। दरभंगा से पटना-हाजीपुर और उस ओर से दरभंगा और समस्तीपुर जाने के लिए शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी।

    यह फोरलेन रिंग रोड मधौल से शुरू होकर दिघरा होते हुए मुशहरी तक जाएगी। इसके लिए उक्त इलाकों में बड़े पैमाने पर भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा। इसका आकलन जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से किया जा रहा है।

    इन-इन गांवों से गुजरेगी रिंग रोड

    मधौल, माधोपुर, रघुनाथपुर जगदीशपुर, रोहुआ, भटौलिया, रोहुआ राजाराम, मुशहरी उर्फ राधानगर, हसनचक बंगरा, चक अहमद, मादापुर रैनी, चिकनौटा उर्फ हरपुर, चकभिक्खी, विशुनपुर गिद्धा समेत अन्य गांव शामिल है। इसे दो भाग में बनाया जाएगा।

    प्रथम भाग में मधौल से दीघरा एनएच-28 तक पांच किलोमीटर और दूसरे भाग में दीघरा से मुशहरी होते हुए चतुरी पुनास और बखरी तक करीब 12 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण होगा।

    मुख्यमंत्री कर सकते हैं शिलान्यास

    मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान जिल-जिन प्रमुख योजनाओं का अवलोकन किया था। अब उन योजनाओं की प्रगति देखने के लिए उनके आने की संभावना है।

    प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो वे रिंग रोड के निर्माण का शिलान्यास और चंदवारा एवं आथर पुल का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

    इसके अलावा, चांदनी चौक से बखरी और चांदनी चौक से भगवानपुर तक सिक्स लेन निर्माण का भी शिलान्यास करने की संभावना है।