Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुजफ्फरपुर के आरडीडीई निलंबित, सारण कार्यालय बना मुख्यालय

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:28 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेन्द्र नारायण को निलंबित कर दिया गया है। विशेष निगरानी इकाई ने उनके आवास पर छापेमारी की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सारण प्रमंडल छपरा का कार्यालय होगा। जिलाधिकारी की अनुशंसा के बाद भी पहले कार्रवाई नहीं की गई थी।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेन्द्र नारायण को निलंबित कर दिया गया। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन मनोरंजन कुमार ने इस संबंध में संकल्प जारी किया है।

    विशेष निगरानी इकाई पटना ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तिरहुत प्रमंडल वीरेन्द्र नारायण पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में कलमबाग चौक के खबड़ा रोड स्थित आवास , पटना व पूर्णिया में 11 सितंबर को छापेमारी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के पास आय से अधिक सम्पत्ति प्राप्त होने की सूचना प्राप्त है। जो भ्रष्टाचार एवं गैर कानूनी तरीके से प्रत्यानुपातिक धनार्जन करने का वीरेन्द्र नारायण का कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रावधानों के विपरीत है।

    बिहार सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के तहत आरडीडीई वीरेन्द्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको प्रावधानों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सारण प्रमंडल छपरा का कार्यालय निर्धारित किया गया है। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही अलग से प्रारंभ की जाएगी।

    बीपीएससी परीक्षा का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

    मुजफ्फरपुर: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 32 केंद्रों पर हुई। डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर संयुक्त निरीक्षण किया।

    परीक्षा संचालन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन की जांच की। डीएम व एसएसपी ने विद्या विहार हाईस्कूल परीक्षा केंद्र का दौरा किया। यहां कुल 396 परीक्षार्थी थे।

    निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण व व्यवस्थित परीक्षा संचालन मिला। डीएम ने परीक्षा संचालन की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

    केंद्राधीक्षक से परीक्षा संचालन से संबंधित आवश्यक फीडबैक लिया। एसएसपी ने कहा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी भी प्रकार की भीड़ व अवांछित गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।