Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:04 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के तिरहुत रेंज में 31 मई तक पांच साल से अधिक समय से तैनात लगभग 1000 पुलिसकर्मियों का तबादला होगा। डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 14 जून को होने वाली अगली बैठक में अंतिम मुहर लगेगी। इस तबादले में थानाध्यक्ष अपर थानाध्यक्ष और सिपाही भी शामिल हैं साथ ही पुलिस वाहन के चालकों का भी ट्रांसफर होगा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत रेंज में 31 मई तक एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूर्ण कर चुके सिपाही संवर्ग से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर एवं समकक्ष कोटि के करीब एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला (Bihar Police Transfer) किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसको लेकर गुरुवार को तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के एसपी मौजूद थे।
14 को होगी अहम बैठक
बताया गया कि कंप्यूटर साफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में जिलों से स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या समानुपातिक नहीं होने के कारण तबादला नहीं हो सका। इसके लिए फिर 14 जून को क्षेत्रीय पर्षद की बैठक होगी। इसमें तबादला आदेश पर अंतिम मुहर लगेगी।
बता दें कि इन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों का स्थानांतरण कंप्यूटर साफ्टवेयर से रेंडामाइजेशन द्वारा किया जाना है।
कई थानों के बदल जाएंगे थानाध्यक्ष व अपर थानेदार
इस तबादले की जद में कई थानों के थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष भी आएंगे। ये सभी ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी कर चुके हैं, इसलिए इनका तबादला किया जाएगा।
इसके बाद इन जगहों पर नए थानाध्यक्षों की तैनाती होगी। कई थानों के सिपाही भी बदल जाएंगे। समय पूरा कर चुके पुलिस वाहन के चालकों की भी बदली होगी। इन सभी जगहों पर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।