मुजफ्फरपुर: पुलिस ने कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन जब्त किए हथियार, आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ से मिला था इनपुट

बिहार एसटीएफ व सदर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन से देसी कार्बाइन पिस्तौल दो मैग्जीन और नौ कारतूस जब्त किए गए। नगर डीएसपी राघव दयाल ने ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में हथियार जब्त किए गए हैं।