Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फपुर : बाढ़ से लडऩे को पीएचसी तैयार, भेेजे गए ब्लीचिंग पाउडर व हैलोजन टेबलेट

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 01:36 PM (IST)

    सिविल सर्जन डा.एसके चौधरी ने बताया कि सेंट्रल गोदाम से सभी पीएचसी के प्रबंधक व प्रभारियों को कहा गया है कि आवश्यकता के अनुसार ब्लीचिंग पाउडर हैलोजन टेबलेट व अन्य दवाओं को सब सेंटर एपीएचसी में वितरित कराएं।

    Hero Image
    जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन की सहमित से गांवों में बांटी जाएंगी दवाएं।

    जासं, मुजफ्फपुर : बाढज़नित बीमारियों की रोकथाम के लिए पीएचसी तैयार हैं। सभी पीएचसी में रोकथाम की जरूरी दवाएं भेजी गई हैं। शुक्रवार को सभी पीएचसी को ब्लीचिंग पाउडर, हैलोजन टेबलेट और आवश्यक दवाइयां भेजी गईं। सिविल सर्जन डा.एसके चौधरी ने बताया कि सेंट्रल गोदाम से सभी पीएचसी के प्रबंधक व प्रभारियों को कहा गया है कि आवश्यकता के अनुसार ब्लीचिंग पाउडर, हैलोजन टेबलेट व अन्य दवाओं को सब सेंटर, एपीएचसी में वितरित कराएं। पीएचसी प्रभारी जनप्रतिनिधियों व अन्य समाजसेवियों से राय कर जहां-जहां आवश्यक हो ब्लीचिंगपाउडर का छिड़काव कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भेजा गया पीएचसी को

    सीएस ने कहा कि प्रत्येक पीएचसी में 10 हजार हैलोजन टेबलेट भेजी गई हैैं। वहीं ब्लीङ्क्षचग पाउडर भी दिया गया है। इसके अलावा स्लाइन सेट, आयरन टेबलेट समेत कई प्रकार की आवश्यक दवाओं की खेप भी भेजी गई है। साहेबगंज को 200, मीनापुर, पारू, औराई, कटरा व सरैया को सौ-सौ और बंदरा, गायघाट, मुशहरी, मोतीपुर व बोचहा को 50-50 बोरी ब्लीङ्क्षचग पाउडर भेजा गया है। एपीएचसी में तैनात एएनएम प्रतिदिन जलजनित बीमारियों से आने वाले लोगों का इलाज सुनिश्चित कराएंगी। इसकी सूचना अपने पीएचसी को देंगी। वहां से मुख्यालय को सूचित किया जाएगा। टेलीमेडिसिन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

    सभी पीएचसी प्रभारी रहें अलर्ट

    जिला स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया गया है। डायरिया, बुखार, स्किन डिजीज आदि से बचाव के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। जहां भी डायरिया का प्रकोप हो इसकी सूचना दें वहां तुरंत मेडिकल टीम भेजी जाएगी।  

    टीकाकरण शिविर का शुभारंभ

    कांटी (मुजफ्फरपुर) :नगर परिषद के वार्ड दो में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष वीरेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने सपरिवार टीका भी लिया। वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष चंदेश्वर पासवान व उनकी पत्नी पूर्व नगर अध्यक्ष सुनैना देवी ने भी भी टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार के बताया कि प्रखंड अंतर्गत 20 जगहों पर 3800 लोगों का टीकाकरण हुआ है।