Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Airport: फ्लाइट के लिए नहीं जाना पड़ेगा पटना या दरभंगा, बिहार में यहां से जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:17 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर विमान सेवा शुरू करने के लिए सर्वे जारी है। दिल्ली और पटना से आई टीम रनवे की स्थिति का आंकलन कर रही है। 15 किमी के दायरे में डिजिटल मैपिंग हो रही है। छोटे विमानों के लिए रनवे की लंबाई पर्याप्त है। प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा जिससे क्षेत्र में विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    सर्वे टीम ने सेटेलाइट और जीपीएस से रनवे पोजिशन का किया निर्धारण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/मड़वन। पताही हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए बुधवार को भी सर्वे का कार्य जारी रहा। दिल्ली और पटना से पहुंची तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम ने दूसरे दिन तकनीकी रूप से सर्वे किया। टीम ने एरोड्रम रेफरेंस प्वाइंट चिह्नित किया। इसके बाद सेटेलाइट और जीपीएस तकनीक से रनवे का पोजिशन निर्धारित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएट कंसल्टेंट सह टीम लीडर आर.आर. शर्मा ने बताया कि हवाई अड्डा के 15 किमी के दायरे में भवन और विद्युत पोल एवं तार समेत अन्य संरचानओं का डिजिटल मैप तैयार किया जा रहा है। ताकि विमान को टेकआफ करने के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इन संरचनाओं की तस्वीर भी ली गई। ताकि डिजिटल मैप तैयार करने में सुविधा हो।

    बताया गया कि एरोड्रम रेफरेंस प्वाइंट चिह्नित करने का कार्य आम तौर पर किसी विशिष्ट क्षेत्र में गति को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। वर्तमान में जो रनवे है, उसका भी पोजिशन लिया गया है। छोटी विमान उड़ाने के लिए रनवे की लंबाई (1300 मीटर) पर्याप्त है। अगर बड़ी विमान सेवा शुरू करने की बात होती तो कम से कम इसके लिए 25 सौ मीटर लंबा रनवे बनाया जाता।

    अभी इसकी आवश्यकता नहीं है। रनवे को सिर्फ दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए सर्वे के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तकनीकी टीम काम करेगी। हवाई अड्डा परिसर में भी उपकरणों के रखरखाव को लेकर अस्थायी भंडार कक्ष भी बनाया जा रहा है। संभावना है कि गुरुवार से मापी और सीमांकन का कार्य होगा।

    प्रशिक्षण अकादमी भी खोला जाएगा:

    छोटी विमान सेवा शुरू करने के साथ यहां पर प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा। इसके लिए भी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच 15 वर्ष के लिए एमओयू साइन हो चुका है। इस दृष्टिकोण से भी सर्व का काम किया जा रहा है। इसके तहत टैक्सी-वे, पार्किंग, वीआइपी लांज, कार्यालय भवन का भी निर्माण होगा। उड़ान योजना के तहत 25 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है।

    आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर:

    पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है। इसके चालू होने से न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि रोजगार के भी अवसर उत्पन्न होंगे। हवाई सेवा की सुविधा लेने के लिए अब पटना और दरभंगा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।