Bihar: कामकाजी महिलाओं को मामूली शुल्क पर मिलेगी आवास की सुविधा, महीने का सिर्फ 3000 रुपये किराया
मुजफ्फरपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला छात्रावास जल्द शुरू होगा। 15 जून तक भवन विभाग को सौंपा जाएगा और एक-डेढ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कामकाजी महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत जिले में महिला एवं बाल विकास छात्रावास की जल्द शुरुआत होगी। छात्रावास की साफ-सफाई को लेकर बुधवार को एक सफाईकर्मी की बहाली की गई।
जिला परियोजना प्रबंधक तमसील आबिदा ने बताया कि 15 जून तक छात्रावास भवन को एजेंसी के द्वारा विभाग को सौंप दिया जाएगा। करीब एक से डेढ़ माह के अंदर महिलाओं के रहने की व्यवस्था शुरू हो सकती है। छात्रावास में करीब 50 महिलाओं के रहने और खाने की व्यवस्था होगी।
जिन महिलाओं की आय 40 हजार या इससे कम है, वे महिलाएं इस छात्रावास में रह सकती हैं। इसके लिए उन्हें प्रत्येक माह तीन हजार रुपये शुल्क देना होगा। शहर में यह छात्रावास वैदेही कॉम्पलेक्स मिठनपुरा में स्थित होगा।
बता दें कि सरकार ने इस योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किया गया है।
छात्रावास में महिलाओं के लिए कमरा, शौचालय, स्नानघर, मनोरंजन कक्ष, अतिथि कक्ष, मेडिकल रूम की सुविधा, बिजली, पानी, पार्किंग, सुरक्षा गार्ड जैसी कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।