Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज टाइम में Reel बनाने पर टोका तो छात्र ने शिक्षक का Mobile छीना, दी जान से मारने की धमकी, मुजफ्फरपुर का मामला

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:23 PM (IST)

    Bihar Crime मुजफ्फरपुर के एमपीएस साइंस कालेज में एक शिक्षक ने कक्षा में रील बना रहे छात्र को टोका जिसके बाद छात्र ने शिक्षक से गाली-गलौज की और मोबाइल छीन लिया। छात्र ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षक ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार छात्र पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: एमपीएस साइंस कालेज में कक्षा के समय रील बना रहे छात्र को टोकने पर उसने शिक्षक के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद छात्र ने शिक्षक का मोबाइल भी हाथ से छीन लिया। छात्र ने शिक्षक को स्थानीय होने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीए के ड्रेस में था

    मामले को लेकर कालेज के रसायनशास्त्र के शिक्षक डा. भरत भूषण ने सदर थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। छात्र मझौलिया का रहने वाला है। कालेज की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि करीब 11:30 बजे आरोपी छात्र बीसीए का ड्रेस पहनकर कालेज में घूम रहा था और रील बना रहा था।

    टारगेट करने का आरोप

    कालेज अवधि में कक्षा छोड़कर रील बनाने पर शिक्षक ने उसे टोका। इस पर वह भड़क गया। छात्र ने शिक्षक पर जानबूझकर कर टारगेट करने का आरोप लगाया। कहा कि वे हमेशा उसके पीछे पड़कर परेशान कर रहे हैं। शिक्षक ने उससे पूछा कि वह बीसीए का विद्यार्थी है या स्नातक का और उसे अपना आइडी दिखाने की बात कही।

    शिक्षक को धमकी और गालियां

    इसके बाद वह गाली-गलौच पर उतारू हो गया और शिक्षक के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वह शिक्षक का मोबाइल पटकने वाला था लेकिन कालेज के कर्मचारी ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। छात्र शांत होने के बजाए लगातार शिक्षक को धमकी और गालियां देता रहा।

    पूर्व में कई आरोप लग चुके

    शाम में कालेज की आंतरिक मीटिंग हुई। इसमें यह बात सामने आई है कि छात्र पर पूर्व में कई आरोप लग चुके हैं। उस पर छेड़खानी का भी आरोप है। कालेज कैंपस में घूमने वाले लोगों के साथ भी वह बदसलूकी कर चुका है।

    नकल करने पर छीना गया था मोबाइल

    छात्र स्नातक के सत्र 2024 - 28 का छात्र है। कालेज के मिड टर्म परीक्षा में वह मोबाइल से चोरी कर रहा था। इस बीच जब वीक्षक की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद उसे डांटा गया। अपनी गलती स्वीकारने के बजाए वह शिक्षक को धमकी देने लगा।

    छात्र ने मांगी थी लिखित माफी

    शिक्षक ने उसे अभिभावक को बुलाने पर ही मोबाइल लौटाने की बात की। इस पर वह कुछ स्थानीय बच्चों को बुलाकर जबरन मोबाइल देने का दबाव बनाने लगा। छात्र ने उस वक्त भी शिक्षक को बाहर देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद छात्र का नाम महाविद्यालय से काटने पर सहमति बनी। इसके बाद छात्र ने लिखित माफी मांगी थी। घटना करीब 15 दिन पहले की है।