Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Rain Forecast: उत्तर बिहार में करवट लेगा मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना; जानिए पूरा अपडेट

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:35 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को थोड़ी राहत मिली। सुबह बादल छाए रहने से ठंडक रही पर दोपहर में धूप और उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग के अनुस ...और पढ़ें

    Hero Image
    गर्मी से हल्की राहत, अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। भीषण गर्मी से गुरुवार को हल्की राहत देखने को मिली। दोपहर में तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहें, लेकिन सुबह में आसमान में बादल छाए रहने से हल्की ठंडक का एहसास हुआ। गुरुवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और अगले 12 से 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम शुष्क रह सकता है।

    वरीय मौसम विज्ञानी डॉ. ए सतार ने बताया कि मध्यावधि पूर्वानुमान के अनुसार नौ जून तक उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बादल के साथ बारिश की भी संभावना बन रही है।

    अगले दो दिनों तक औसतन 18 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी, जिसके बाद पुरबा हवा चलने की संभावना है। इससे ठंडक का एहसास होगा। सुबह के समय सापेक्ष आर्द्रता 80 से 85 प्रतिशत और दोपहर में 25 से 35 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

    विदित हो कि गुरुवार को सुबह में मौसम खुशनूमा रहने के बाद दोपहर में तेज धूप और उमस का माहौल रहा। इस कारण सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। फिर शाम ढलने के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली।