Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्स्ट AC में आराम से सो रहे थे यात्री, तभी शरीर पर महसूस हुआ कुछ ऐसा... हर किसी की उड़ी नींद!

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    राप्ती गंगा एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच में पानी टपकने से यात्री परेशान हो गए। सोते समय यात्रियों के शरीर पर पानी गिरा जिससे उनकी नींद टूट गई। श्वेता शुक्ला समेत कई यात्रियों ने रेल मंत्री से शिकायत की और कोच के रखरखाव पर सवाल उठाए। यात्रियों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि कोच में पानी भर गया था और उनके बेडरोल भी भीग गए थे।

    Hero Image
    कोच से टपकने लगा पानी, यात्रियों की उड़ी नींद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। फर्स्ट क्लास एसी कोच में पानी टपक रहा है। इसको लेकर यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठाए हैं। मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे कुछ यात्रियों के सोए अवस्था में शरीर पर पानी टपकने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद में होने के कारण यात्री डर गए। श्वेता शुक्ला सहित कई अन्य यात्रियों ने रेल मंत्री से शिकायत की है। कहा कि सोमवार की देर रात उस समय असहज हो गई जब नींद में अचानक छत से पानी गिरने लगा। इसके कारण बेडरोल भींग कर गीला हो गया।

    कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेल प्रशासन पर भारी नाराजगी जाहिर की है। कहा कि ट्रेन को सबसे मजबूत सवारी माना जाताा है। इसके बाद भी बर्थों पर पानी गिरने के कारण सभी भींग गए।

    यात्रियों ने कहा कि नींद तो खराब हुई ही सामान को बचाने के लिए इधर-उधर बर्थ के ऊपर रखना पड़ा। उन्होंने बताया कि कोच के अंदर बहुत पानी भर आया इसके चलते यात्रियों को रात भर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    बढ़े हुए किराए के साथ यात्रियों को मिले ट्रेन टिकट, यात्रियों ने गुस्सा का किया इजहार

    दूसरी ओर, यात्रियों को हर तरह के मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के हिसाब से एक जुलाई से बढ़े हुए किराए के साथ टिकट मिले। इसको लेकर आरक्षित, अनारक्षित और आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन से टिकट लिए कई यात्रियों ने रेल कर्मी और फैसिलिटेटर के समझ विरोध जताए।

    जिन लोगों को एक जुलाई से बढ़े हुए किराए के बारे में जानकारी नहीं थी, वे लोग अनावश्यक बहस लड़ाते दिखे, लेकिन दूसरे-तीसरे पैसेंजर जब बताया तो बढ़ा हुआ किराया समझ में आयी।

    दूरगामी ट्रेनों में स्लीपर और एसी के जहां दस से 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अनारक्षित ट्रेनों में एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक बढ़ाया गया है।