फर्स्ट AC में आराम से सो रहे थे यात्री, तभी शरीर पर महसूस हुआ कुछ ऐसा... हर किसी की उड़ी नींद!
राप्ती गंगा एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच में पानी टपकने से यात्री परेशान हो गए। सोते समय यात्रियों के शरीर पर पानी गिरा जिससे उनकी नींद टूट गई। श्वेता शुक्ला समेत कई यात्रियों ने रेल मंत्री से शिकायत की और कोच के रखरखाव पर सवाल उठाए। यात्रियों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि कोच में पानी भर गया था और उनके बेडरोल भी भीग गए थे।

  
  
  
  
                      बढ़े हुए किराए के साथ यात्रियों को मिले ट्रेन टिकट, यात्रियों ने गुस्सा का किया इजहार                    
   
दूसरी ओर, यात्रियों को हर तरह के मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के हिसाब से एक जुलाई से बढ़े हुए किराए के साथ टिकट मिले। इसको लेकर आरक्षित, अनारक्षित और आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन से टिकट लिए कई यात्रियों ने रेल कर्मी और फैसिलिटेटर के समझ विरोध जताए।
जिन लोगों को एक जुलाई से बढ़े हुए किराए के बारे में जानकारी नहीं थी, वे लोग अनावश्यक बहस लड़ाते दिखे, लेकिन दूसरे-तीसरे पैसेंजर जब बताया तो बढ़ा हुआ किराया समझ में आयी।
दूरगामी ट्रेनों में स्लीपर और एसी के जहां दस से 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अनारक्षित ट्रेनों में एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक बढ़ाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।