Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: 'फॉर्म देकर चले गए, लेकिन अब...'; SIR को लेकर बीएलओ पर भड़के मतदाता

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में मतदाता सत्यापन कार्य में मतदाताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को अभी तक गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं और बीएलओ से संपर्क करने में भी दिक्कत हो रही है। वार्ड पार्षद ने नगर आयुक्त से शिकायत की है और समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। सहायता के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है।

    Hero Image
    गणना प्रपत्र थमाया, अब प्राप्त करने नहीं आ रहे बीएलओ

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (Bihar Voter List SIR 2025) के तहत मतदाता सत्यापन का कार्य अब महज चार दिन शेष रह गया है, लेकिन मतदाताओं की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सैंकड़ों मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर विधानसभा के विभिन्न मोहल्लों में भी सत्यापन का कार्य अधूरा है। मंगलवार को शिवपुरी दामुचक मोहल्ले के निवासियों ने इस संबंध में शिकायत की। संजय कुमार ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने के लिए बीएलओ द्वारा प्रपत्र दिया गया था, लेकिन अब तक इसे प्राप्त करने नहीं आए हैं।

    अधिवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें अब तक फॉर्म भी नहीं दिया गया है। मोहल्ले में कई लोग ऐसे हैं जो फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने के लिए भटक रहे हैं, जबकि बीएलओ का कोई अता-पता नहीं है।  वार्ड पार्षद अजय ओझा ने बताया कि कई मतदाताओं ने इस समस्या की शिकायत की है।

    उन्होंने बीएलओ से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस मुद्दे की शिकायत उन्होंने नगर आयुक्त से की है और सभी मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि सत्यापन का कार्य किया जा सके।

    पार्षद ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से बीएलओ एक महिला हैं, जिन्होंने केवल कुछ घरों में गणना प्रपत्र वितरित किए हैं और जिनसे प्रपत्र प्राप्त किए हैं, उनसे भी वापस नहीं जा रही हैं। कुछ मतदाताओं ने नाम कटने की भी शिकायत की है। उन्होंने सभी सूचनाएं एकत्रित कर नगर आयुक्त को सौंपने का आश्वासन दिया है।

    समस्या का होगा समाधान:

    यदि आपको मतदाता सत्यापन में कोई समस्या हो रही है, तो कृपया मोबाइल नंबर 9801027107 पर संपर्क करें। आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और इसे जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। आपकी समस्या को प्रमुखता से अखबार में भी प्रकाशित किया जाएगा।