Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: बीएलओ का अता-पता नहीं, 90 साल के बुजुर्ग पूछ रहे- कैसे कराएं वेरिफिकेशन?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:52 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए केवल नौ दिन शेष हैं लेकिन कई मतदाताओं का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। मतदाता बीएलओ से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं और बीएलओ भी घर-घर जाकर सत्यापन नहीं कर रहे हैं। मतदाताओं को डर है कि कहीं उनका नाम मतदाता सूची से कट न जाए।

    Hero Image
    बीएलओ का अता-पता नहीं, 90 साल के बुजुर्ग पूछ रहे- कैसे कराएं वेरिफिकेशन?

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (Bihar Voter List Revision 2025) के तहत मतदाता सत्यापन के कार्य में मात्र नौ दिन शेष रह गए हैं। 26 जुलाई को इसकी अंतिम तिथि निर्धारित है। अब तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में ऐसे मतदाता हैं, जिनका सत्यापन अब तक नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे बीएलओ से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं और न बीएलओ उनके घर तक आए हैं, जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, बीएलओ को प्रत्येक मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करना है। गुरुवार को भी कई मतदाताओं ने काल कर बताया कि बीएलओ अब तक नहीं आए हैं। उनसे संपर्क भी नहीं हो रहा है।

    कहीं से बीएलओ के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है और वे लोग तकनीकी रूप से इतने दक्ष नहीं हैं कि ऑनलाइन सत्यापन का कार्य पूरा करें।

    मोतीझील पांडेय गली सिंचाई विभाग से सेवानिवृत प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी उम्र 90 वर्ष हो चुकी है। अब तक बीएलओ उनके घर पर नहीं आएं हैं। सत्यापन कैसे होगा। उम्र के इस पड़ाव में बीएअलो को कहां खोजने जाएं। कुछ समझ नहीं आ रहा है।

    समय बीतने से मतदाताओं में बढ़ रही चिंता:

    कलमबाग रोड, जैतपुर, अघोरिया बाजार, कच्ची पक्की, औराई और सकरा से दर्जनों मतदाताओं ने काल कर बताया कि अब मतदाता सत्यापन में बहुत कम दिन शेष है, लेकिन बीएलओ से संपर्क नहीं हो रहा है।

    कहीं ऐसा नहीं हो कि उनलोगों का नाम मतदाता सूची से कट जाए, जबकि कुढ़नी से उमेश प्रसाद ने बताया कि फार्म तो मिल गया, लेकिन इसमें क्या भरना है, कैसे भरना है और कौन सा प्रमाण पत्र अपलोड करना है। इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है।

    आपको मतदाता सूची के सत्यापन में दिक्कत हो तो हमें बताएं:

    अगर आपको मतदाता सत्यापन का कार्य कराने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो हमें मोबाइल नंबर 9801027107 पर काल करें। आपकी समस्या का समाधान करने का हम प्रयास करेंगे और आपकी बात को जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे। आपकी समस्या को प्रमुखता से अखबार में भी प्रकाशित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner