Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat के गेट पर जबरदस्ती खड़े हो गए यात्री, जब गेट लॉक नहीं हुआ तो... मच गई अफरातफरी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे पर यात्रियों के खड़े होने से अफरातफरी मच गई क्योंकि दरवाजा लॉक नहीं हो रहा था। आरपीएफ ने हस्तक्षेप कर यात्रियों को उतारा जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। बिना टिकट यात्रियों के कारण यह समस्या हुई। भगवानपुर में समपार फाटक पर रेल ट्रैक के काम के चलते फाटक आठ घंटे बंद रहेगा जिससे कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

    Hero Image
    वंदे भारत के गेट पर जबरन खड़ा हो गया यात्री, गेट लॉक नहीं होने से मची अफरातफरी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में कुछ यात्रियों के गेट पर खड़े हो जाने के कारण गेट लॉक नहीं होने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने तुरंत सभी को गेट से उतारा गया। उसके बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यह कि गोरखपुर से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलने के लिए सिग्नल हो गया। इस बीच कुछ बिना टिकट यात्री गेट के पास खड़े हो कर पटना जाने की जिद करने लगे। गेट बंद नहीं होने गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही थी।

    इसकी सूचना स्टेशन के अधिकारी को गई। इस बीच आरपीएफ ने सभी को उतार कर गेट बंद कराया। तब गाड़ी चल पड़ी। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि कुछ विद्यार्थी आ गए थे। बाद में उनको हटा दिया गया। समय से ट्रेन चल गई।

    भगवानपुर में तीन दिनों तक आठ घंटे बंद रहेगा समपार फाटक

    भगवानपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक पर रेल ट्रैक का काम होगा। इसको लेकर कल से छह तक सुबह दस से शाम छह बजे तक आठ घंटे के लिए समपार फाटक बंद रहेगा। हाजीपुर एडीओ ने विधि व्यवस्था के लिए वहां पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति करने का आदेश दिया है।

    मुजफ्फरपुर रेल एरिया के सहायक मंडल इंजीनियर दक्षिण को वैकल्पिक मार्ग के लिए फ्लैक्स बोर्ड लगाने को कहा है, ताकि उक्त रेल फाटक से आने वाले लोग दूसरे रास्ते का इस्तेमाल कर सके। इसकी जानकारी से वैशाली एसपी के साथ वैशाली डीएम, भगवानपुर, सराय, लालगंज थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ भगवानपुर को अवगत करा दिया गया है।

    एक रेल अधिकारी ने बताया कि अप लाइन में काम होने के कारण कुछ ट्रेनें लेट होगी। लेकिन काम जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा, ताकि अधिक लेट होने से बचाया जा सके। ट्रेनों पर ब्लॉक का असर दोपहर 12 से शाम छह बजे तक रहेगा।

    पांच घंटे के ब्लॉक में इंटरसिटी के साथ फंसी रही मालगाड़ियां

    मंगलवार को भी भगवानपुर स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक पर बीसीएम मशीन से रेल ट्रैक पर काम हुआ। इसको लेकर दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया था। इसको लेकर इंटरसिटी ट्रेन के साथ दो मालगाड़ियां एक घंटे तक गोरौल- कुढ़नी के बीच फंसी रही।

    comedy show banner
    comedy show banner