Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: तुर्की स्टेशन के गुड्स शेड में होगी ऑटोमोबाइल की अनलोडिंग, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

    By Gopal TiwariEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 09:44 PM (IST)

    Bihar News मुजफरपुर सहित उत्तर बिहार की ऑटोमोबाइल एजेंसियों के लिए एक राहत की खबर है। ऑटोमोबाइल एजेंसी वाले अब सड़क की जगह अब मालगाड़ियों से गाड़ियां मंगवा सकते हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुर्की रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड में ऑटोमोबाइल की अनलोडिंग के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    Muzaffarpur News: तुर्की स्टेशन के गुड्स शेड में होगी ऑटोमोबाइल की अनलोडिंग। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफरपुर। मुजफरपुर सहित उत्तर बिहार की ऑटोमोबाइल एजेंसियों के लिए एक राहत की खबर है। ऑटोमोबाइल एजेंसी वाले अब सड़क की जगह अब मालगाड़ियों से गाड़ियां मंगवा सकते हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुर्की रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड में ऑटोमोबाइल की अनलोडिंग के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड्स शेड के रूप में विकसित होगा तुर्की स्टेशन

    दिल्ली, हरियाणा, मुंबई आदि जगहों से चारपहिया वाहन, ऑटो, कार, बाइक, स्कूटी आदि लाए जा सकते हैं। इसके लिए गुड्स शेड नहीं होने से सराय, नारायणपुर आदि स्टेशनों के समीप ऑटोमोबाइल्स की आनोडिंग हो रही है।

    सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद की पहल पर अब तुर्की गुड्स शेड में स्थायी रूप से अनलोडिंग होगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद तुर्की रेलवे स्टेशन को गुड्स शेड के रूप में विकसित किया जाएगा।

    समय पर हो सकेगी डिलीवरी 

    चार नंबर लाइन (जहां मालगाड़ी रुकेगी) के आसपास गड्ढा बन गया है। वहां मिट्टी भराई का काम जल्द होगा। इस सेक्टर से जुड़े मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कारोबारियों ने कंपनियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है।

    एक एजेंसी वाले ने बताया कि यहां ऑटोमोबाइल की अनलोडिंग होने से ग्राहकों को समय से डिलीवरी मिल जाएगी। ऑटोमोबाइल के गुड्स शेड नहीं होने से वाहन से जुड़े कारोबारियों को कंपनियां बड़ी लारियों में भर कर गाड़ियां भेजती हैं।

    समय के साथ पैसे की भी होगी बचत 

    दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों से यहां आने में सड़क जाम के साथ अन्य कई तरह की समस्याएं आ रही थीं। इससे खर्च बढ़ जा रहा है। मालगाड़ी के चलने से समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।

    डिप्टी सीसीएम ने उच्चाधिकारियों कराया अवगत 

    पूर्व मध्य रेल के डिप्टी सीसीएम एफएम सुबोध कुमार ने पूर्व मध्य रेल के सभी उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है। इसकी प्रतिलिपि ईसीओआर, एसईसीआर, एनआर, एनएफआर, ईआर, एसआर, डब्ल्यूआर, एनई, सीआर, एसडब्ल्यूआर, एनसीआर, एनडब्ल्यूआर, एसईआर, एससीआर और डब्ल्यूसीआर के अलावा सीएओ/एफओआईएस, सीपीएम/एफओआईएस, क्रिस काम्प्लेक्स चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, निदेशक, यातायात आयुक्त को भी दी गई है।

    मंजूरी के साथ टाइमिंग भी निर्धारित 

    मंजूरी के साथ इसका टाइम भी निर्धारित कर दिया गया है। अस्थायी आधार पर सराय (एसएआई) इसका नोडल टीएमएस स्थान होगा। अनलोडिंग का कार्य सुबह 06:00 से रात 22.00 बजे तक ही होगा।

    सात साल पहले तुर्की में खुला था रो-रो गुड्स शेड पहलेजा, दीघा, जहानाबाद आदि जगहों उत्तर बिहार में बालू की आपूर्ति के लिए तुर्की में आज से सात साल पहले रो-रो गुड्स शेड खुला था। उसके लिए तुर्की स्टेशन की चार नंबर लाइन का इस्तेमाल रो-रो मालगाड़ी रैक के ठहराव के लिए किया था।

    तत्कालीन DRM व सीनियर DSM ने शुरू कराया था काम

    तत्कालीन डीआरएम मनोज अग्रवाल, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार द्वारा काफी जोरशोर से कार्य शुरू कराया गया था। कुछ दिनों तक चलने के बाद रो-रो बंद हो गया। लोग बालू ट्रक से मंगवाने लगे। उसके बाद रो-रो का काम बंद हो गया। उस वक्त रेलवे को प्रतिदिन लाख रुपये अधिक की आमदनी हो रही थी।

    डीआरएम ने क्या क्या कहा ?

    सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि तुर्की रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड पर ऑटोमोबाइल अनलोडिंग की मंजूरी मिल गई है। जल्द कंपनियों से एजेंसियों के वाहन आने लगेंगे। रो-रो क्यों बंद हो गया। इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Crime: 'टेंडर डालना छोड़ दो, वरना...', अपराधियों ने JDU नेता से मांगी 20 लाख की रंगदारी, 72 घंटे का दिया समय

    Bihar Crime: शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलाया घर; सुबह दरवाजा खुला तो फंदे से लटकता मिला दोनों का शव, आधा दर्जन गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner