Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मेरे ऊपर कुछ छिड़का, फिर मैं बेसुध हो गई; जब आंख खुली तो... 2 लोगों ने कर दिया ऐसा 'जादू'

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:09 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के अहियापुर में जादू दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी पिटाई की। भिखनपुर की सुनीता देवी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने 13 जुलाई को जादू के बहाने बेहोश करके गहने और नकदी चुराने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जादू दिखा महिलाओं का जेवर उड़ाने वाले गिरोह के दाे बदमाश पकड़ाए, जमकर धुनाई

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के भिखनपुर इलाके में जादू दिखा चकमा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने दोनों बदमाशों को बांधकर पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई।

    थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया आरोपितों के नाम-पता का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में भिखनपुर इलाके की महिला सुनीता देवी ने अहियापुर थाने में आरोपितों के विरुद्ध शिकायत की है।

    आवेदन में महिला ने कहा कि 13 जुलाई को पटना के चपौल अकौना के मेडकल राठौर और राहुल कुमार अपने एक साथी के साथ उनके घर आए। जादू दिखाने का झांसा देकर आरोपितों ने उनके ऊपर कुछ छिड़क दिया। इससे वह बेसुध हो गई।

    इसके बाद आरोपितों ने कान के टॉप और नगदी पांच सौ रुपए उड़ा लिए। कुछ देर बाद उन्हें होश आया तो आरोपित भाग चुके थे।

    बुधवार काे वही दोनों आरोपित गांव में घूम रहे थे। दोनों को पहचाते ही चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पिटाई कर दी गई। पिटाई में आरोपित जख्मी हो गए।

    comedy show banner
    comedy show banner