Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: मुजफ्फरपुर में 23000 वाहन मालिकों ने तोड़ा कानून, 3 करोड़ से अधिक का जुर्माना

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 07:08 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की सख्ती के कारण दो महीने में 23 हजार से अधिक चालान काटे गए हैं जिनसे 3 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    Hero Image
    23 हजार वाहन मालिकों ने तोड़ा कानून, तीन करोड़ से अधिक का जुर्माना

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। यातायात नियमों का उल्लंघन वाहन मालिकों को महंगा पड़ रहा है। हर दिन सैकड़ों लोग जुर्माने की जद में आ रहे है। दो माह में ही करीब 23 हजार 300 को जुर्माने का चालान काटा गया। शहर के कई प्रमुख जगहों पर लगे सीसी कैमरे की जद में यातायात नियमों के उल्ल्ंघन करने वाले आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना हेलमेट बाइक चलाने, पीछे बैठने वाले का हेलमेट नहीं लगाना, रॉन्ग साइड से ड्राइविंग समेत विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना हो रहा है। इसके साथ ही परिवहन विभाग, यातयात पुलिस एवं थानों की ओर से भी सघन वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

    आंकड़ों को देखे तो एक मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक यातायात नियमों को तोड़ने वाले 23 हजार 300 वाहन मालिकों को जुर्माना किया गया। इन वाहन मालिकों को विभिन्न अधिनियमों में तीन करोड़ 62 लाख 24 हजार 519 रुपये का जुर्माना किया गया। सबसे ज्यादा 16 हजार दो लोगों को आइसीसीसी द्वारा जुर्माना किया गया।

    इनसे एक करोड़ 79 लाख छह हजार रुपये जुर्माना हुआ। वहीं, जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 435 वाहन मालिकों से 58 लाख 57 हजार 539 रुपये जुर्माना किया गया। जिले के विभिन्न थानों द्वारा भी वाहन जांच में लाखों रुपये जुर्माना किया गया।

    बाइक पर बिना हेलमेट पीछे बैठने पर भी हो रहा जुर्माना

    शहर में लगे सीसी कैमरे व परिवहन-पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन जांच अभियान में हेलमेट निशाने पर है। सबसे ज्यादा बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले कार्रवाई की जद में आ रहे है। बाइक पर बिना हेलमेट पीछे बैठने वालों पर भी अब सख्ती शुरू हो गई है। बाइक पर बिना हेलमेट डबल सवारी करने वाले काफी लोगों को जुर्माना किया गया है।

    अधिकारियों की माने तो यह सख्ती लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, गाड़ी का निबंधन, रॉन्ग साइड ड्राइविंग आदि को लेकर भी जुर्माना किया जा रहा है।

    यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराया जा रहा है।   नियम का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर हेलमेट पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बाइक पर चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है। कुमार सतेंद्र यादव, डीटीओ