Muzaffarpur News: BPSC से नव नियुक्त 45 शिक्षकों के आधार से मेल नहीं खा रहे थंब इंप्रेशन, जांच के दायरे में आए सभी; मिलेगा एक और मौका
मुजफ्फरपुर में बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों की बड़ी संख्या में थंब इंप्रेशन नहीं मिल रहे हैं। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। इन सभी को एक और मौका दिया जाएगा लेकिन अगर इसके बाद भी यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है। जिले में अब तक 120 शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों की बड़ी संख्या में थंब इंप्रेशन नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को भी 186 में से 45 शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हुआ। जिले में अब तक 120 शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। हालांकि, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है।
बढ़ती जा रही है संख्या
13 को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मुजफ्फरपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।