Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: जीरोमाइल में आटो चालकों से रंगदारी वसूलते तीन लोगों को पकड़ा, सड़क पर उतरे एसएसपी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:41 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के जीरोमाइल चौक पर एसएसपी ने अवैध वसूली करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये आटो और ई-रिक्शा चालकों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। आटो संघ की शिकायत पर एसएसपी ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने सड़क पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई और कार्रवाई का निर्देश दिया।

    Hero Image
    जीरोमाइल में अभियान के दौरान आटो चालक से पूछताछ करते एसएसपी सुशील कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : जीरोमाइल गोलंबर पर अवैध ढंग से पार्किंग कराकर आटो चालकों से वसूली करने वाले तीन लोगों को एसएसपी सुशील कुमार ने पकड़ा है। इन सभी को अहियापुर थाने के हवाले किया गया है। ये सभी जीरोमाइल चौक पर आटो चालकों से मनमानी तरीके से वसूली करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि काफी समय से ये सभी जीरोमाइल चौक के समीप गलत तरीके से पार्किंग के नाम पर आटो व ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करते आ रहे हैं। इसको लेकर आटो संघ व अन्य लोगों की ओर से एसएसपी से शिकायत की गई थी। इसके बाद शुक्रवार को एसएसपी खुद सड़क पर उतरे और कार्रवाई की।

    संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू एवं महासचिव मो. इलियास इलू ने कहा कि शहर के कई चौक पर आटो चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। रंगदारों की ओर से चालकों से हर दिन रुपये लिये जा रहे हैं। जीरोमाइल चौक पर चालकों से काफी दिनों से रंगदारी लेने का मामला सामने आ रहा था।

    इसकी शिकायत डीएम एवं एसएसपी से की गई थी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रंगदारी वसूलते तीन लोगों को पकड़ा है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि आटो चालकों से वूसली में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें लक्ष्मी राय और पप्पू गुप्ता शामिल हैं।

    थानाध्यक्ष ने कहा कि लक्ष्मी राय पहले भी दो बार जेल जा चुका है। जेल से छूटकर आने के बाद भी वह वाहनों से पार्किंग स्थल के नाम पर अवैध तरीके से वसूली की करता है। प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण को लेकर एसएसपी ने नाराजगी जताई है। थानाध्यक्ष को अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के साथ ही वाहनों से अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि राहगीर और आमलोगों से वसूली करना दंडनीय अपराध है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण लगाकर वसूली करने वाले को बख्शे नहीं जाएंगे। विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    आधे से अधिक सड़क पर अतिक्रमण

    जीरोमाइल गोलंबर से अखाड़ाघाट की ओर से जाने वाली सड़क की कुल चौड़ाई 155 फीट, सीतामढ़ी जाने वाली सड़क की चौराई 165 फीट, दरभंगा बैरिया सह पटना जाने वाली सड़क की चौड़ाई 280 फीट है। आधा से अधिक जमीन पर अतिक्रमण है। एप्रोच रोड पर भी दुकानें सजती हैं।

    आधे से अधिक सड़क पर अतिक्रमण रहता है। लोगों ने बताया कि जीरोमाइल चौक के पास फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों से हर माह लगभग पचास लाख की वसूली होती है। सरकारी जगह को आसपास के बिल्डिंग व दुकानवालों ने कमाई का जरिया बना लिया है।

    पार्किंग के बदले सड़क पर खड़ी वाहन से होती वसूली

    जीरोमाइल पर वाहन की पार्किंग स्थल सुधा डेयरी के पीछे है और दरभंगा रोड स्थित बाजार समिति के पास है। यहां वाहनों की पार्किंग नहीं होती है। सड़क पर ही पार्किंग कर वसूली होती है। इसके लिए संवेदक को नजाराना देना पड़ता है।

    दरभंगा, पटना, सीतामढ़ी और शिवहर के बस का पार्किंग भी सड़क पर यात्रियों को उतारा जाता है। कुछ निजी बस संचालक जीरोमाइल के आसपास ही बस स्टैंड बना दिया है। इसमें मुख्य रूप से दरभंगा और सीतामढ़ी के रास्ते गांव जाने वाले बस बताए जा रहें हैं।

    इसको लेकर ट्रैफिक लाइट के दौरान अधिकतर लोग जाम के शिकार होते हैं। कुछ वर्ष पहले शिवहर, सीतामढ़ी और दरभंगा से आने वाले बस और बड़े वाहनों का प्रवेश फोरलेन के रास्ते होता था। इसके कारण सड़क जाम में कभी आईं थीं। जीरोमाइल गोलंबर को बड़े वाहनों के लिए वन-वे कर दिया गया था। बैरिया बस स्टैंड आने वाले वाहन फोरलेन के रास्ते आते थे, और जीरोमाइल के रास्ते जातें थे। लेकिन अब सभी वाहन जीरोमाइल के रास्ते आते जाते हैं। इसके लिए अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है।