मुजफ्फरपुर में लाइन होटल पर गैस रिफिलिंग के धंधे का पर्दाफाश, संचालक समेत तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के बोचहां में पुलिस ने एक लाइन होटल पर अवैध गैस कटिंग करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से सिलेंडर लदे दो ट्रक और एक मालवाहक ऑटो जब्त किए गए। आरोपी सिलेंडरों से गैस निकालकर दोबारा सील कर देते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सिंडिकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।

संवाद सहयोगी, बोचहां (मुजफ्फरपुर)। थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के निकट सोमवार की देर रात पुलिस ने लाइन होटल पर अंधेरे में अवैध रूप से गैस कटिंग करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से सिलेंडर लदे दो ट्रक और एक मालवाहक ऑटो को जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में लाइन होटल संचालक करनपुर उत्तरी का सुजीत कुमार, पूर्वी चंपारण में मोतिहारी के चकिया थाना अंतर्गत बरेठा का ओमप्रकाश कुमार और सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के पटरौरा का मनीष साह शामिल है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में खाली सिलेंडर, गैस पलटने वाला उपकरण और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।
मामले में पुलिस अवर निरीक्षक राज किशोर चौधरी के बयान पर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। एसआइ ने बताया कि सोमवार की रात वह गश्ती पर थे। इसी दौरान देर रात करीब 2:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि ममरखा चौक स्थित एसके लाइन होटल पर सिलेंडर लदे ट्रक से अवैध तरीके से गैस निकाली जा रही है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोग भागने लगे, जिन्हें पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत कुमार बताया, जो लाइन होटल का संचालन करता है। उसकी देखरेख में दो अन्य लोग सिलेंडर से अवैध तरीके से गैस निकाल रहे थे। पुलिस ने मौके से दो ट्रक जब्त किए, जिनमें से एक ट्रक पर 341 सिलेंडर थे। इनमें से छह के सील टूटे हुए थे।
दूसरे ट्रक पर 324 सिलेंडर में से पांच का सील टूटा हुआ था। एक मालवाहक ऑटो पर 14 घरेलू सिलेंडर लोड थे। गिरफ्तार तीनों आरोपितों के साथ ट्रक व मालवाहक को थाने लाया गया। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को अवैध गैस कटिंग करते पकड़ा गया है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे होता था खेल:
पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि गैस सिलेंडर लदे ट्रक का चालक अपना खर्च निकालने के लिए लाइन होटल पर गाड़ी लगाता था। जहां लाइन होटल संचालक की मिलीभगत से केतली में गर्म पानी लेकर सील सिलेंडर के रैपर पर डालते थे।
इससे सिलेंडर का रैपर आसानी से खुल जाता था। इसके बाद खाली सिलेंडर में उसमें से कुछ गैस निकाल ली जाती थी। इसके बाद फिर से गर्म पानी डाल कर उसे बंद कर दिया जाता था।
काफी दिनों से चल रहा था खेल:
मामले में नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि यह खेल काफी दिनों से चल रहा था। अभी तीनों से पूछताछ के बाद आगे पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश होगा। इसमें अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।