Muzaffarpur News : बिना ड्रेस वाले बच्चों को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच मारपीट, इसे देख कई छात्र-छात्राएं बेहोश
राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरका की घटना। प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच मारपीट की इस घटना में शिक्षक के चोटिल होने की भी सूचना है। घटना के बाद सभी को मीनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया।

संवाद सहयोगी, मीनापुर (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरका में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक व शिक्षक के बीच मारपीट हो गई। शिक्षक को चोट आई। इसे देख नौवीं के कई विद्यार्थी बेहोश हो गए।
सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। उपचार के बाद सभी स्वस्थ हो गए। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मीनापुर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है। कोई आवेदन नहीं मिला है।
बताया जाता है कि विद्यालय में प्रार्थना सत्र के बाद प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राम व सहायक शिक्षक मनीष कुमार के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच मारपीट होने लगी, यह देखकर नौवीं वर्ग के छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे।
चोट लगने से सहायक शिक्षक भी बेहोश हो गए। बेहोश छात्र-छात्राओं में अनामिका कुमारी (16), अक्षिता कुमारी (16), अनुष्का कुमारी (12) व देवराज भट्ट (17) शामिल हैं। सभी को स्लाइन चढ़ाया गया।
शिक्षक छोटेलाल राम ने शिक्षकों के बीच मारपीट की पुष्टि की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सहायक शिक्षक मनीष को प्रार्थना सत्र के बाद क्लास में जाने के लिए बोला गया। उस पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनके सिर पर छड़ी से प्रहार कर दिया।
वहीं सीएचसी में उपचार के दौरान एक छात्रा ने बताया कि सीनियर क्लास के कुछ छात्र ड्रेस पहनकर नहीं आए थे। इसे लेकर सहायक शिक्षक मनीष ने बच्चों को बाहर धूप में खड़ा करा दिया। एचएम पर बिना ड्रेस वाले बच्चों को बाहर निकालने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
सभी बच्चों व सहायक शिक्षक मनीष कुमार को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया। बाद में एक छात्रा के अभिभावक के कहने पर उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया। वैसे सभी बच्चे स्वस्थ हैं। छात्रा अनामिका को सिर मे चोट आई है।
डा. राकेश कुमार, सीएचसी प्रभारी
प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार, शिकायत
मुजफ्फरपुर: बीबी कालेजिएट हाईस्कूल में शुक्रवार को प्राचार्य और शिक्षक के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर प्राचार्य ने नगर थाने में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित शिक्षक को थाना पर ले गई।
नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया की शिक्षक ने प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार की थी। प्राचार्य की शिकायत पर शिक्षक को थाने लाया गया। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है। जासं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।