Muzaffarpur News: शहर में कचरे की समस्या का साढ़े 11 करोड़ की योजना से होगा निदान, उठाए जा रहे ये कदम
मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए 50 टन क्षमता वाले मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) के निर्माण हेतु टेंडर जारी किया है। 11.63 करोड़ की लागत वाली यह परियोजना कचरे को अलग कर रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देगी जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा शहर स्वच्छ होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। निविदा 6 से 12 सितंबर तक खुली रहेगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और पर्यावरण सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने 50 टन प्रतिदिन क्षमता वाले मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) के निर्माण, स्थापना, कमीशनिंग व पांच वर्षों तक संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर जारी किया है।
इस योजना की अनुमानित लागत 11.63 करोड़ है। एमआरएफ एक उन्नत केंद्र होगा, जहां सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु और कांच को मशीनों की मदद से अलग किया जाएगा। उपयोगी सामग्री रीसाइक्लिंग उद्योगों को भेजी जाएगी और उपयोगी कचरे का सुरक्षित निस्तारण किया जाएगा।
इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण भी मिलेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि यह परियोजना मुजफ्फरपुर को सतत और पर्यावरण सुरक्षित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगी।
महापौर निर्मला देवी ने इसे स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग सुधारने और नागरिकों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने वाला कदम बताया। उपमहापौर डा. मोनालिसा ने कहा कि यह योजना युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएगी।
परियोजना से शहर में कचरे के ढेर की समस्या कम होगी, रीसाइक्लिंग उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी की दिशा में मजबूत आधार तैयार होगा। इसका टेंडर छह से 12 सितंबर तक होगा। 13 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।